बीसीसीआई अफगानिस्तान की तरह नेपाल की मदद करेगा
शीघ्र ही नेपाल की टीम बेंगलुरु स्थित एनसीए का दौरा करेगी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दुनिया के सबसे धनाढ्य क्रिकेट बोर्ड में गिना जाता है। बड़े से बड़े क्रिकेट बोर्ड का रंग बीसीसीआई की शान-शौकत के आगे फीका पड़ जाता है। वहीं, बोर्ड दूसरों की मदद को कभी पीछे भी नहीं हटता है। ऐसा अफगानिस्तान के मौके पर देखा जा चुका है। आज इस टीम का दुनिया में डंका बज रहा है। अब भारत ने नेपाल की टीम को बढ़ावा देने का जिम्मा उठाया है।
दरअसल, बीसीसीआई ने नेपाल क्रिकेट टीम की मदद का फैसला उठाया है। कनाडा में होने वाली क्रिकेट विश्व कप लीग दो सीरीज की तैयारियों के लिए नेपाल की टीम बहुत जल्द बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का दौरा करेगी। यहां टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह के लिए एनसीए में अभ्यास करेगी। इस सीरीज में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी, नेपाल इस समय लीग दो तालिका में छठे स्थान पर है।
नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग दो के लिए तैयारी सीरीज से पहले नेपाल की टीम एनसीए जा रही है, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति में सुधार आएगा, आइए उन्हें शुभकामनाएं दें।"