गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को सराहा

कोच ने टर्निंग पिच पर सुधार लाने की वकालत की
खेलपथ संवाद
पल्लेकल।
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच को सुपर ओवर में जीतने पर भारतीय टीम की प्रशंसा की, लेकिन साथ ही टर्न लेती पिचों पर सुधार करने की वकालत की। भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की थी। बारिश से बाधित मुकाबले में भारत स्पिन और तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहा था और टीम ने नौ विकेट पर 137 रन बनाए थे। 
श्रीलंका की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी और उसने 18 ओवर के बाद चार विकेट पर 129 रन बना लिए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को आठ विकेट पर 137 रन पर रोका। यह मैच सुपर ओवर में गया जहां भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें गंभीर ने कहा, सीरीज जीतने के लिए सभी को बधाई। सूर्यकुमार को भी बधाई जिन्होंने अच्छी कप्तानी की और बल्ले से भी बेहतर योगदान दिया। मैंने मैच शुरू होने से पहले कुछ कहा था और आप लोगों ने इसे पूरा किया। जब आप लड़ने का जज्बा रखते हैं तो ऐसा होता है, कभी हार मत मानो। इस तरह के मैच आते हैं और ऐसे मुकाबलों को जीतने का एक ही मंत्र है, हर गेंद और प्रत्येक रन के लिए लड़ो। 
गंभीर ने हालांकि, टीम से टर्निंग पिचों पर सुधार लाने की अपील की जो बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करती है। उन्होंने कहा, हमें लगातार बेहतर करते रहना होगा और अपने कौशल में सुधार लाने की कोशिश करनी होगी क्योंकि हमें अभी भी ऐसी पिचों पर बेहतर करने की जरूरत है। भविष्य में भी हमें इस तरह की पिचें मिल सकती हैं। हमें पहले स्थिति को समझना होगा और यह देखना होगा कि ऐसी परिस्थितियों में पार स्कोर क्या है। 
वनडे टीम में नहीं शामिल होने वाले खिलाड़ियों को दिया टास्क
गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए खिलाड़ियों से ब्रेक का आनंद लेने कहा, लेकिन साथ ही फिटनेस पर भी काम करने की अपील की। गंभीर ने कहा, कुछ खिलाड़ी 50 ओवर के प्रारूप का हिस्सा नहीं है और उन्हें लंबा ब्रेक मिल रहा है। जब आप बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी करें तो याद रखें कि आप ब्रेक से आए हैं। आप सभी इसके हकदार हैं, लेकिन जरूरी है कि अपनी प्रतिभा में सुधार लाएं, विशेषकर फिटनेस स्तर को ऊंचा रखें।

रिलेटेड पोस्ट्स