पेरिस ओलम्पिक का पहला गोल्ड चीन के नाम

10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता 
हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी का कमाल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पेरिस ओलम्पिक में पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा। चीन ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट में यह मेडल अपने नाम किया कोरिया को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन की हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को हराया। बता दें कि चीन अब तक कुल दो मेडल जीत चुका और ये दोनों ही गोल्ड हैं। उसने दूसरा गोल्ड महिला डाइविंग की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में हासिल किया।
पेरिस ओलम्पिक 2024 की मेडल टैली के अनुसार अब तक 5 अलग-अलग देशों ने कुल 6 मेडल जीत लिए हैं। पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा जबकि दक्षिण कोरिया को रजत तथा  कजाकिस्तान को कांस्य पदक मिला। यह पदक उसने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने नाम किया। इस इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 के अंतर से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। चीन और कजाकिस्तान के अलावा अमेरिका, रिपब्लिक ऑफ कोरिया और ग्रेट ब्रिटेन ने एक-एक मेडल हासिल किए हैं। कोरिया ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट सिल्वर मेडल जीता, वहीं अमेरिका ने महिला डाइविंग की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में सिल्वर और ब्रिटेन ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
भारतीय निशानेबाजों की पेरिस ओलम्पिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए और पदक दौर में जगह नहीं बना सके। रमिता और अर्जुन बाबुता की जोड़ी कुल 628.7 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि एलावेनिल वलारीवान और संदीप सिंह ने 626.3 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहकर अपना अभियान समाप्त किया। 
रमिता और अर्जुन तीन शॉट शेष रहने तक पांचवें स्थान पर थे और पदक दौर के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन यह भारतीय जोड़ी 1.0 अंक से पिछड़ गई। अर्जुन ने दूसरे रिले में अच्छी शुरुआत की और 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 के स्कोर बनाए, जबकि रमिता दूसरी सीरीज में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 का स्कोर करने में सफल रहीं। इनके प्रयास से यह जोड़ी शीर्ष आठ में बनी रही। हालांकि, पदक राउंड में जगह बनाने के लिए यह स्कोर पर्याप्त नहीं था। पदक राउंड में पहुंचने के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना जरूरी था। चीन, कोरिया और कजाकिस्तान की टीम क्वालीफिकेशन दौर में पहले तीन स्थानों पर रही। 
पेरिस ओलम्पिक 2024 की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई को हुए ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो चुकी है। 19 दिनों तक चलने वाले इस खेल के ‘महाकुंभ’ में कुल 32 खेलों में 329 मेडल इवेंट्स खेले जाएंगे। इसमें 157 इवेंट्स पुरुष, 152 महिला और 20 मिक्स्ड टीम के इवेंट होने हैं। इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर होंगे, जिसके 206 देश और इंटरनेशल ओलम्पिक कमेटी के एसोसिएशन अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इन 19 दिनों में 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट्स मेडल पाने के लिए मुकाबला करने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हुई।
चीन ने जीता पहला गोल्ड

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स