भारत ने जिम्बाब्वे पर बनाई 2-1 की बढ़त

अबूझ बनी वाशिंगटन सुन्दर की फिरकी 
कप्तान शुभमन गिल, रुतुराज और यशस्वी के बल्ले चले 
हरारे।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल, रुतुराज और यशस्वी की दमदार बल्लेबाजी के बाद वाशिंगटन सुन्दर की फिरकी में मेजबान जिम्बाब्वे टीम ऐसी उलझी कि अंत तक बाहर नहीं निकल सकी। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद वाशिंगटन सुंदर के फिरकी के जादू से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 23 रन की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। आवेश खान ने 39 रन देकर दो जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। डियोन मायर्स (49 गेंद में नाबाद 65 रन, सात चौके, एक छक्का) ने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, लेकिन जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने जिम्बाब्वे की बेहद खराब शुरुआत के बाद क्लाइव मेडांडे (37) के साथ छठे विकेट के लिए 77 और वेलिंगटन मसाकाद्जा (नाबाद 18) के साथ सातवें विकेट के लिए 21 गेंद में 43 रन की अटूट साझेदारी भी की।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज गिल ने 49 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और रुतुराज गायकवाड़ (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने चार विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 24 जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने 25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावर प्ले में तीन विकेट गंवाकर 37 रन बनाए। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स