शुभमन के बल्ले से अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

युवराज सिंह ने दी अभिषेक शर्मा को बधाई
खेलपथ संवाद
हरारे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में शून्य पर आउट होने के बाद भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिस बल्ले से शतक जड़ा, वह उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से लिया था, जो जूनियर क्रिकेट के दिनों की तरह यहां भी उनके लिए शुभ साबित हुआ। 
अभिषेक ने 47 गेंद पर 100 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 100 रन से जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर की। अभिषेक ने मैच के बाद गिल का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘शुभमन का विशेष आभार जो उन्होंने सही समय पर मुझे अपना बल्ला दिया। मेरे लिए और टीम के लिए इस पारी की सख्त जरूरत थी।’ अभिषेक ने कहा, ‘ऐसा अंडर-14 के दिनों से हो रहा है। मैं जब भी उनके बल्ले से खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और आज भी ऐसा हुआ।’ अभिषेक ने चुटकी लेते हुए कहा, मैं केवल उनके बल्ले से खेला जो मुझे काफी मिन्नत करने के बाद मिला। वह अपना बल्ला आसानी से नहीं देते हैं। जब मुझे लगता है कि वापसी के लिए मुझे उनके बल्ले से खेलना होगा, तब यह मेरे लिए अंतिम विकल्प की तरह होता है।’
युवराज सिंह ने दी अभिषेक शर्मा को बधाई
भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। उनके इस दमदार प्रदर्शन पर मेंटर युवराज सिंह ने बधाई दी। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने युवा बल्लेबाज का एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास करते दिख रहे हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में दमदार बल्लेबाजी की। अभिषेक ने 47 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए। यह भारत के लिए अभिषेक का पहला शतक है। अभिषेक शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे। इसके साथ ही अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं, जबकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
मैच के बाद अभिषेक ने अपने मेंटर युवराज सिंह को  युवराज सिंह को वीडियो कॉल किया।  युवराज ने अभिषेक की इस पारी की सराहना की। पूर्व ऑलराउंडर ने उन्हें बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "रोम एक दिन में नहीं बना था! बधाई हो अभिषेक। अपने पहले इंटरनेशनल 100 की यात्रा पर! अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है।"
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, "मुझे लगा कि अगर आज आपका दिन है तो फिर आपको खुद को अभिव्यक्त करना चाहिए। जीवन दान मिलने के बाद मैंने सोचा कि आज मेरा दिन है और मुझे जिम्मेदारी उठानी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि, "ऋतु (ऋतुराज गायकवाड) ने मुझे सहज बनाए रखने में मदद की। मुझे बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था। मेरा मानना है कि टी20 पूरी तरह से लय से जुड़ा है और मुझे लगा कि आज मेरा दिन है। मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए कोच और कप्तान का आभार।"

रिलेटेड पोस्ट्स