ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर रखी राय

भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद बीसीसीआई के अनुबंध से भी बाहर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। ईशान भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी चुना गया था, लेकिन ईशान ने निजी कारणों का हवाला देकर टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया था। ब्रेक के बाद ईशान रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में भी नहीं खेले जिसके कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, ईशान ने अब इन सारे सवालों का जवाब दिया है।  
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उस वक्त कहा था कि अगर ईशान किशन को राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, घरेलू मुकाबले में नहीं खेलने पर ईशान की आलोचना हुई थी, लेकिन ईशान ने अब खुलासा करते हुए बताया है कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए सही मानसिक स्थिति में नहीं थे। 
ईशान ने एक समाचार पत्र से कहा, मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगा कि यह सामान्य है। यह नियम है कि अगर आप टीम में वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा। यह सामान्य है। मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था। मैं खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं था और इसलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। इसका कोई मतलब नहीं है कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलने जाएं। फिर तो आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही खेलते। 
किशन ने यह भी स्वीकार किया कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में खेलने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाने से वह निराश हैं। उन्होंने कहा, यह निराशाजनक था। मैं ये नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था, यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। आपको बहुत कुछ सहना होता है। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया, क्यों हो गया मेरे साथ। यह सब तब हुआ जब मैं प्रदर्शन कर रहा था। 
आईपीएल से की थी वापसी
दक्षिण अफ्रीका दौरे और रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने के बाद ईशान ने आईपीएल 2024 से वापसी की थी। ईशान ने 14 मैचों में 148.83 के स्ट्राइक रेट और 22.85 के औसत से 320 रन बनाए। ईशान का चयन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप के लिए नहीं हुआ था। टीम प्रबंधन ने इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना था। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी ईशान का चयन नहीं किया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स