शोएब मलिक ने की बाबर आजम की आलोचना

कहा- उसे नेपाल भी अपनी टीम में नहीं रखेगी
खेलपथ संवाद
कराची।
पाकिस्तानी टीम का हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान ग्रुप-ए में शामिल था जिसमे भारत, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका भी शामिल थे। पाकिस्तान को भारत तथा अमेरिका से हार मिली थी जिस कारण वह सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। इस हार के बाद से ही बाबर आजम पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक बार फिर बाबर की आलोचना की। 
शोएब ने कहा कि पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बाबर आजम शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लायक नहीं है और यहां तक कि नेपाल भी उन्हें अपनी टीम में नहीं रखेगा। बाबर को टी20 विश्व कप से ठीक पहले शाहीन अफरीदी की जगह दोबारा टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार से की थी। इसके बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में छह रन से हार मिली। 
सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शोएब मलिक एक कार्यक्रम में बाबर की आलोचना कर रहे हैं। इस शो में शोएब ने कहा, मैं सिर्फ चार-पांच शीर्ष टीमों की बात कर रहा हूं। क्या बाबर आजम इन टीमों की प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं? भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड उन्हें इस प्रारूप में लेंगी? जवाब है नहीं। 
पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को पूर्व खिलाड़ियों के अलावा प्रशंसकों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने ग्रुप-ए के अन्य दो मैच जीते थे। पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से और आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, यह उसके लिए आगे बढ़ने के लिए काफी नहीं था और अमेरिका की टीम पांच अंक लेकर इस ग्रुप से भारत के बाद सुपर आठ चरण में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी थी। बाबर ने इस दौरान चार मैचों में 122 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 101.66 का रहा था। बाबर का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन था।

रिलेटेड पोस्ट्स