जानिए कैसे एक शर्मीला लड़का बना भारतीय टीम का सितारा
जसप्रीत बुमराह की मां की दोस्त ने बताई संघर्ष की कहानी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। अनुभवी पत्रकार दीपल त्रिवेदी जो एक समय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पड़ोसी थीं। उन्होंने बताया कि किस तरह एक शर्मीला लड़का अब भारतीय क्रिकेट टीम का सितारा बनकर उभरा। बुमराह ने हाल ही में सम्पन्न हुए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और एक समय सुखद स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य प्राप्त करने से रोकने में सफल रहे थे।
दीपल ने कहा कि हालांकि उनका क्रिकेट ज्ञान शून्य है, लेकिन उन्होंने अपने हीरो के लिए लम्बा पोस्ट लिखने का फैसला किया है। दीपल, बुमराह की मां दलजीत की अच्छी दोस्त हैं और दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। दीपल ने बुमराह के जन्म के बाद उन्हें गोद में लेने के अनुभव को भी साझा किया। दीपल ने बुमराह के जन्म की कहानी बताते हुए कहा, 'दिसंबर 1993 में एक दिन, जब मेरी सैलरी 800 रुपये प्रतिमाह से भी कम थी, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और पड़ोसी ने मुझे छुट्टी लेने के लिए मजबूर किया। वह मां बनने वाली थीं। मेरी उम्र भी 22-23 साल रही होगी और मैंने अपना अधिकांश दिन दिसंबर में अहमदाबाद के पालडी इलाके के एक अस्पताल में बिताया था।
मेरी दोस्त दलजीत के पति जसबीर कुछ मिनट के लिए बाहर निकले थे, तभी नर्स ने हमारा नाम चिल्लाया और बाद में मेरे कांपते हाथों में एक बच्चा थमा दिया। वह पहली बार था जब मैंने किसी नवजात शिशु को छुआ था। मुझे बस इतना याद है कि बच्चा दुबला-पतला था। वह मुस्कुराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वास्तव में वह मुस्कुरा नहीं पाया। नर्स ने कहा कि वह एक लड़का है। वह पतला और कमजोर था। मेरी दोस्त काफी खुश थी। मैं पहले से ही उनकी बेटी जुहिका के लिए गॉड मदर थी।
उन्होंने आगे लिखा, मैं जल्द ही एक राजनीतिक रिपोर्टर बन गई और वेतन वृद्धि मिली। कुछ आइसक्रीम खरीदी जिसे हमने साझा किया। हम पड़ोसी होने के नाते सब कुछ साझा करते थे। मेरे पास फोन, फ्रिज या यहां तक कि बिस्तर भी नहीं था। हमने एक दीवार साझा की थी और उसका घर मेरा आश्रय था। बुमराह के पिता जसबीर सिंह के निधन के बाद जिंदगी बदल गई। उन्होंने लिखा, हम निराश थे। उस पूरे महीने मैंने बच्चों को संभाला। बुमराह ने अपनी प्लास्टिक की गेंद से खेलना शुरू कर दिया।
मैं कभी-कभी उनकी बिस्कुट भी खा लेती थी क्योंकि बच्चों की देखभाल करते समय मुझे भूख लगने लगती थी। हम भूखे रहे, हमने संघर्ष किया, हम रोये, हमने जीवन के साथ संघर्ष किया। जुहिका, वह बेटी जिसकी मैं गॉडमदर थी उसने मुझे आशा दी। लेकिन लड़के का संघर्ष सबसे बुरा था। हम मुश्किल से उसे दूध का एक पैकेट दे पाते थे। जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ, हम सब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने में व्यस्त थे। उनकी मां प्रतिदिन कम से कम 16-18 घंटे काम करती थीं। मुझे याद है कि एक बार मुझे कुछ वेतन वृद्धि मिली और मैं कुर्ता खरीदने के लिए एक महंगी दुकान में गई। बुमराह भी वहां था, वह लगभग 8 साल का होगा, अपनी मां के साथ, उनके दुपट्टे के पीछे छिपा हुआ था। वह एक जैकेट चाहता था। यही मेरा उसके लिए एकमात्र उपहार है। मैंने दिवाली, क्रिसमस और अपना जन्मदिन नए कुर्ते के बिना बिताया, लेकिन उसके जैकेट ने मुझे संतुष्टि दी।
दीपल ने कहा, 'बुमराह उस समय एक शर्मीला, कम बोलने वाला बच्चा था, लेकिन अब एक दिग्गज है। हर भारतीय को उस पर गर्व होना चाहिए और उससे सीखना चाहिए। उनकी विनम्रता अपरिवर्तित बनी हुई है। मैंने यह लम्बी पोस्ट इस बात पर जोर देने के लिए लिखी है कि हार मत मानो, क्योंकि भगवान कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ते। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने सबसे पहले जसप्रीत को अपने हाथों में लिया। जब भी मैं कठिन परिस्थितियों का सामना करती हूं तो वह क्षण अक्सर मुझे जीवन का सामना करने की आशा देता है। ऐसे अद्भुत लचीले बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निश्चित रूप से उनकी मां दलजीत पर है।'
दीपल ने दोहराया कि वह व्यक्तिगत पोस्ट नहीं लिखती हैं, लेकिन वह इस बार उन्होंने ऐसा किया क्योंकि वह नहीं चाहती कि जीवन में कोई भी उम्मीद खो दे। उन्होंने लिखा, बुमराह के बारे में सोचो। उसका संघर्ष और भगवान ने उसकी कैसे मदद की है। भगवान हम सभी की मदद करेंगे लेकिन सबसे पहले हमें अपनी मदद खुद करनी होगी। कृपया मेरे बच्चे को बधाई देने में मेरे साथ शामिल हों। माफ करें जसप्रीत बुमराह मैंने मैच नहीं देखा, लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं।