बांग्लादेश के खिलाफ पैट कमिंस ने लगाई हैट्रिक

टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज
खेलपथ संवाद
एंटीगुआ।
टी20 विश्व कप 2024 के 44वें मैच में पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके। कमिंस टी20 विश्व कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इतना ही नहीं, वह टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में हैट्रिक विकेट निकालने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल सातवें खिलाड़ी बने। 
पैट कमिंस से पहले ब्रेट ली ने ऐसा 2007 में किया था। इसके अलावा कर्टिस कैंफर (आयरलैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), कार्तिक मयप्पन (यूएई) और जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया था। उन्होंने महमूदुल्लाह (2) को क्लीन बोल्ड और मेहदी (0) को जैम्पा के हाथों कैच कराया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहिद हृदोय (40) को आउट करते हुए कमिंस ने खास उपलब्धि हासिल की। कमिंस ने चार ओवर के स्पेल में 29 रन दिए और तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने आठ डॉट गेंदें फेंकीं। कमिंस ने अब तक कुल 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 63 विकेट झटके हैं। इस प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 15 रन देकर तीन विकेट रही है और इकोनॉमी रेट 7.36 का रहा है।
कमिंस टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। उनसे पहले ब्रेट ली (2007), एश्टन एगर (2020) और नाथन एलिस (2021) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 59 हैट्रिक लग चुके हैं। इनमें एसोसिएट देशों और पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, सिर्फ पूर्ण सदस्य देशों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक की बात करें तो ऐसा 25 बार हुआ है। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। उन्होंने छह बार ऐसा किया है। वहीं, न्यूजीलैंड पांच बार के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया चार बार के साथ तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान, आयरलैंड और पाकिस्तान ने ऐसा दो-दो बार किया है। वहीं, भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के नाम एक-एक बार ऐसा करने का रिकॉर्ड है।
अगर गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने सबसे ज्यादा दो-दो बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच की बात करें तो कमिंस के अलावा एडम जैम्पा ने दो विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो और तौहिद के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। स्टार्क ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन (0) को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया था। इसके बाद लिटन दास ने शांतो के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की, लेकिन जैम्पा ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने लिटन को क्लीन बोल्ड किया। वह 16 रन बना सके।
इसके बाद रिशद हुसैन दो रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। जैम्पा की फिरकी का जादू एक बार फिर चला और उन्होंने जम चुके शांतो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। शांतो ने 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन (8) का कैच स्टोइनिस ने अपनी ही गेंद पर लपका। महमूदुल्लाह दो रन बनाकर और मेहदी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। तस्कीन सात गेंद में 13 रन और तंजीम हसन शाकिब चार रन बनाकर नाबाद रहे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स