दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांचवां मैच जीता

15 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, यूएसए को 18 रन से हराया
खेलपथ संवाद
एंटीगुआ।
दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरिका को 18 रन से हरा दिया है। एंटीगुआ में खेले गए सुपर-8 ग्रुप-2 के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। अमेरिका की पारी के दौरान 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने हरमीत सिंह का विकेट लेकर मैच पलट दिया। आखिरी दो ओवर में अमेरिका को 28 रन चाहिए थे। तब हरमीत और आंद्रीज गौस क्रीज पर थे।
दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के पहले मुकाबले में अमेरिका को 18 रन से हरा दिया है। एंटीगुआ में खेले गए सुपर-8 ग्रुप-2 के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। अमेरिका की पारी के दौरान 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने हरमीत सिंह का विकेट लेकर मैच पलट दिया। आखिरी दो ओवर में अमेरिका को 28 रन चाहिए थे। तब हरमीत और आंद्रीज गौस क्रीज पर थे।
क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडेन मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में निभाई गई 110 रन की साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ पहले सुपर-8 के मुकाबले में चार विकेट पर 194 रन बना लिए। डिकॉक की 40 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन की पारी आकर्षण का केंद्र रही। मार्करम ने 46 रन बनाए। एक समय 141 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन क्लासेन (36*) और स्टब्स (20*) ने 30 गेंद में अटूट 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को 194 रन तक पहुंचाया। नेत्रवल्कर ने 21 और हरमीत ने 24 रन पर दो-दो विकेट लिए।
अमेरिकी कप्तान एरोन जोंस ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई के सौरभ नेत्रवल्कर ने शानदार गेंदबाजी का क्रम जारी रखते हुए रीजा हेंड्रिक्स (11) को आउट किया। क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीकी पारी को पटरी पर ले आए। उन्होंने चौथे ओवर में जसदीप सिंह पर तीन छक्के और चौका लगाया। इस ओवर में कुल 28 रन आए। पांचवें ओवर में डिकॉक ने केंजिगे पर लगातार दो चौके लगाकर द. अफ्रीका को 4.5 ओवर में 50 रन के पार करा दिया।
डिकॉक यहीं नहीं रुके उन्होंने छठे ओवर में अली खान पर मिड विकेट के ऊपर एक और छक्का जड़ा। उनकी बदौलत द. अफ्रीका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 64 रन बनाए। उन्होंने मार्करम के साथ 27 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। मार्करम ने भी डिकॉक की राह पकड़ते हुए टेलर पर लगातार चौका और छक्का लगाया। डिकॉक ने हरमीत पर चौका लगाकर 26 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। इन दोनों की बल्लेबाजी का नतीजा यह निकला कि दक्षिण अफ्रीका ने 9.5 ओवर में सौ रन पूरे कर लिए।
स्टीवन-नीतीश कुछ खास नहीं कर सके
सह मेजबान अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (24 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें कगिसो रबाडा (18 रन देकर तीन विकेट) ने ऊंचा खेलने के लिए उकसाया और हेनरिक क्लासेन उनका कैच लपक लिया। गौस एक छोर पर टिके थे। नीतीश कुमार (08) के पावरप्ले के अंतिम ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद कप्तान एरॉन जोंस खाता भी नहीं खोल सके और केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने। एनरिक नॉर्त्जे (37 रन देकर एक विकेट) ने फिर कोरी एंडरसन (12 रन) को बोल्ड किया।
हरमीत का आउट होना टर्निंग पॉइंट
शयन जहांगीर (03) के आउट होने के बाद गौस और हरमीत सिंह (38 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) मिलकर अच्छा खेल रहे जिससे उम्मीद बंधी हुई थी। रबाडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते महज दो रन देकर हरमीत का विकेट झटका। इससे इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 91 रन की साझेदारी खत्म हुई। यह अमेरिका की टूर्नामेंट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

रिलेटेड पोस्ट्स