भारत सुपर-8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से रहे सावधान
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की भी होगी चुनौती
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप चरण समाप्त होने की कगार पर है। 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं जबकि दो मैच शेष हैं। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो गई हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के तीन मैच जीत चुकी भारतीय टीम सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 20 जून को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, 22 जून को उनकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी जबकि 24 जून को भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। इन मैचों में भारत को सावधान रहने की जरूरत है।
1. अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम भले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही हो, लेकिन टीम ने कुछ करीबी मुकाबले जीते हैं, जिनमें नतीजा किसी के पक्ष में भी जा सकता था। टीम श्रीलंका, नीदरलैंड और नेपाल तीनों के खिलाफ करीबी मैच जीते हैं। श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 78 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर 17वें ओवर में हासिल किया, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ 104 रन का पीछा करते हुए 12 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। टीम 19वें ओवर में जाकर लक्ष्य हासिल कर पाई। बांग्लादेश के खिलाफ तो दक्षिण अफ्रीका की टीम चार रन से जीती। इसमें तो महमूदुल्लाह के साथ बेईमानी की बात भी हुई। वहीं, नेपाल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम एक रन से जीत पाई। ऐसे में अपने ग्रुप में शानदार खेल दिखाने वाली अमेरिका की टीम दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बना सकती है।
2. अफगानिस्तान vs भारत
अफगानिस्तान की टीम ने अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड और बाकी जैसी टीमों को बड़े अंतर से हराया है। राशिद खान की अगुआई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रन से शिकस्त दी थी और बाद में कीवी टीम बाहर ही हो गई। वहीं, युगांडा को अफगानिस्तान ने 125 रन से और पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया था। भारतीय टीम को अफगानिस्तान से बचकर रहने की जरूरत होगी। इस प्रारूप में यह टीम उलटफेर करने में सक्षम हैं।
3. अमेरिका vs वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम भले ही अब तक तीन मैच जीते हों, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तरह उन्होंने भी करीबी मुकाबले जीते हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ कैरिबियाई टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की, जबकि न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की असली परीक्षा होगी। इसके बाद अमेरिका के खिलाफ सुपर-8 का मुकाबला उनके लिए आसान नहीं होगा। अमेरिका की टीम वेस्टइंडीज को फंसा सकती है और इसमें हैरानी नहीं होगी कि यह टीम कैरिबियाई टीम का शिकार कर ले।
4. अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने की दहलीज पर खड़ी थी, लेकिन मैक्सवेल की अविश्वसनीय पारी ने उन्हें बचा लिया था। हालांकि, टी20 क्रिकेट में उतना समय नहीं मिलेगा, जितना मैक्सवेल को उस मैच में मिला था। इस प्रारूप में अफगानिस्तान की टीम ज्यादा घातक है और ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन के जाल में फंस सकती है। राशिद खान एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौंका सकती है।
5. बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा टूर्नामेंट में 21 जून को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ में सुपर-8 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। विश्व कप में दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। टी20 विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने छह और बांग्लादेश ने चार मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, टी20 विश्व कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका जिम्बाब्वे की टीम दे चुकी है। ग्रुप बी के इस मैच में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को बड़े उलटफेर से सावधान रहने की जरूरत है।