क्रिस गेल ने रोहित-विराट और पंत को गले लगाया, ऑटोग्राफ भी लिया
अनोखे अंदाज में दिखे यूनिवर्स बॉस, भाईचारे की पेश की मिसाल
खेलपथ संवाद
न्यूयॉर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में हालांकि बारिश का साया छा गया जिस कारण टॉस में विलम्ब हुआ। इस बीच, मैच से पहले यूनिवर्स बॉस के नाम से प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी मैदान पर नजर आए। इस दौरान गेल अनोखे अंदाज में दिखे और उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गले लगाया और इनके ऑटोग्राफ भी लिए।
गेल ने एक अनोखा ब्लेजर पहना हुआ था जिसमे एक बांह पर तिरंगा और दूसरे बांह पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था। गेल मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले। सबसे पहले वह भारतीय खिलाड़ियों की तरफ गए और कोहली और पंत से मिले। इसके बाद उन्होंने रोहित को गले लगाया तथा बाद में उनका ऑटोग्राफ भी लिया। मैदान पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी मौजूद थे। गेल फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी मिले और उन्होंने कप्तान बाबर आजम को भी गले लगाया।
गेल कई बार मैदान पर मस्ती करते नजर आए हैं और ऐसा ही उन्होंने न्यूयॉर्क में भी किया। बारिश के कारण जब टॉस में देरी हुई तो दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में ही हल्का अभ्यास कर रहे थे। उस वक्त कोहली टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे और भारतीय खिलाड़ियों के फुटबॉल खेलता देख गेल भी फुटबॉल को किक मारने से नहीं रोक सके। गेल का यह अनोखा अंदाज प्रशंसकों को काफी पसंद आया और देखते ही देखते गेल की भारत और पाकिस्तान की टीमों के साथ मस्ती करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।