कोलकाता और हैदराबाद में होगी आईपीएल की खिताबी जंग

केकेआर तीसरी तो हैदराबाद दूसरी बार बनेगा चैम्पियन 
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
आज आईपीएल के 17वें सीजन के चैम्पियन का पता लग जाएगा। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस संस्करण में अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का नूर बनी हैं। दोनों ही टीमें खिताबी जश्न मना चुकी हैं। कोलकाता दो बार तो हैदराबाद एक बार खिताबी ट्रॉफी चूम चुकी है।
सनराइजर्स टीम की बात करें तो क्वालिफायर-1 में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी से शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया था। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में भी सनराइजर्स का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर सका था। वहीं, मध्यक्रम में वापसी करने वाले एडेन मार्कराम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में सनराइजर्स टीम मैनेजमेंट मार्करम की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका देने पर भी विचार कर सकता है। 
वैसे तो फिलिप्स एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा हर काम बखूबी किया है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग। मार्करम की तरह फिलिप्स भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराते हैं। उन्हें एक बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है। ऐसे में एसआरएच टीम मैनेजमेंट फिलिप्स को लाकर चौंका सकता है। हालांकि, इतने बड़े मैच के लिए इतना बड़ा बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।
चेपॉक में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले जब चेपॉक में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो कोलकाता ने सनराइजर्स को 10 रन से हराया था। तब कोलकाता की टीम 187 रन का बचाव कर रही थी और हैदराबाद को 177 रन पर रोक दिया था। दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो सनराइजर्स और कोलकाता के बीच आईपीएल में 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें से कोलकाता ने 18 और हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं। 
दोनों टीमों के बीच पिछले छह मुकाबलों में कोलकाता ने चार और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। क्वालिफायर-1 में जब केकेआर और एसआरएच के बीच भिड़ंत हुई थी तो मिचेल स्टार्क (34/3) और वरुण चक्रवर्ती (26/2) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 159 रन पर रोक दिया था। जवाब में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर केकेआर को 6.2 ओवर रहते आठ विकेट से जीत दिलाई थी। 
कोलकाता की टीम का यह चौथा फाइनल है, जबकि सनराइजर्स का यह तीसरा फाइनल है। केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। हालांकि, प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा। इस दौरान दोनों टीमों के जीत का रिकॉर्ड 2-2 का है। कोलकाता ने सनराइजर्स को इस सीजन के क्वालिफायर-1 से पहले 2017 के एलिमिनेटर में हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने कोलकाता को 2016 के एलिमिनेटर के अलावा 2018 के क्वालिफायर-2 में हराया था। इस साल के क्वालिफायर-1 को छोड़ दें तो बाकी तीनों मैच नॉकआउट वाले रहे हैं। अब प्लेऑफ में पांचवीं बार दोनों टीमें भिड़ेंगी।
आईपीएल 2024 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। खिताबी मुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची हैं। कोलकाता ने जहां क्वालिफायर-1 में अहमदाबाद में सनराइजर्स को हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से लबरेज हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन कहलाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स