आरसीबी ने लगातार पांचवां मैच जीता

रजत पाटीदार का तूफानी अर्धशतक
यश दयाल ने झटके तीन विकेट
खेलपथ संवाद
बेंगलुरु।
आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया है। यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत रही। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। उसके 13 मैचों के बाद छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक हैं। दिल्ली पर जीत के साथ टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। 
बेंगलुरु को आखिरी मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी में ही खेलना है। इस मैच पर दोनों ही टीमों की किस्मत निर्भर होगी। चेन्नई की जीत पर आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर बेंगलुरु जीतती है तो उसे अच्छें अंतर से जीत हासिल करनी होगी, ताकि नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो सके। इसके बाद भी बेंगलुरु को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
बेंगलुरु-दिल्ली और लखनऊ तीनों के 12-12 अंक हैं। लखनऊ ने अभी तक 11 मैच ही खेला है और यह टीम 16 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु के 13-13 मैच हो चुके हैं। इस हार से दिल्ली भी अब अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। हालांकि, इसके लिए उन्हें 14 मई को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। कोलकाता की टीम 18 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, राजस्थान 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। चेन्नई के 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं, जबकि सनराइजर्स की टीम 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 52 रन और विल जैक्स ने 29 गेंद में 41 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 27 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत की जगह मैच में कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने 39 गेंद में 57 रन बनाए। यश दयाल ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस एक बार फिर खराब फॉर्म में दिखे। वह छह रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। इसके बाद विराट ने ईशांत शर्मा की गेंद पर कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने विराट को विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराकर बेंगलुरु को दूसरा झटका दिया। विराट 13 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विल जैक्स ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 गेंद में 88 रन की साझेदारी बनाई। इस साझेदारी को रसिख डार सलाम ने तोड़ा। रजत आईपीएल करियर का सातवां और इस सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं, जैक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।
महिपाल लोमरोर (13), दिनेश कार्तिक (0) और स्वप्निल सिंह (0) कुछ खास नहीं कर सके। कर्ण शर्मा छह रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, सिराज पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह भी खाता नहीं खोल सके। कैमरन ग्रीन 24 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिख डार ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
वैसे तो चिन्नास्वामी में 188 रन मामूली लक्ष्य माना जाता है। हालांकि, पंत की कमी दिल्ली को खली। टीम ताश के पत्तों की तरख बिखरती गई। डेविड वॉर्नर एक रन और अभिषेक पोरेल दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क आठ गेंद में 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।
अपना चौथा मैच खेल रहे कुमार कुशाग्र दो रन बना सके। इसके बाद शाई होप ने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 36 गेंद में 56 रन की साझेदारी निभाई। होप 23 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, पंत के मध्यक्रम में नहीं होने से अनुभव कमी दिखी। ट्रिस्टन स्टब्स तीन रन बनाकर रन आउट हुए। अक्षर ने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया और 39 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रसिख डार सलाम 10 रन, कुलदीप यादव छह रन और मुकेश कुमार तीन रन बनाकर आउट हुए। टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। बेंगलुरु की ओर से यश दयाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, लोकी फर्ग्यूसन को दो विकेट मिले। स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स