सुनील गावस्कर ने विराट को खूब सुनाई खरी-खोटी

कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर फूटा सनी का गुस्सा
खेलपथ संवाद
बेंगलुरु।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को खूब खरी खोटी सुनाई है। गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और उन्हें तथा ब्रॉडकास्टर को आड़े हाथों लिया। आरसीबी ने शनिवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराया। इस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने कोहली के बयान पर जवाब दिया। 
सुनील गावस्कर ने कहा, ये सभी लोग इस बारे में बात करते हैं कि हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर आप बाहरी शोर का जवाब क्यों दे रहे हो। भले ही ज्यादा नहीं, लेकिन हमने भी थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है। हमारे पास कोई एजेंडा नहीं है। हम जो देखते हैं उसके बारे में बात करते हैं। हमें किसी की पसंद नापसंद के बारे में परवाह नहीं है। हम जो हो रहा है बस उस पर अपनी राय रखते हैं। 
उन्होंने कहा, कमेंटेटर उस वक्त सवाल उठाते हैं जब स्ट्राइक रेट 118 का होता है। मैं ज्यादा यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि मैं ज्यादा मैच नहीं देखता इसलिए मुझे नहीं पता अन्य कमेंटेटर क्या कहते हैं। लेकिन अगर आप 118 की स्ट्राइक रेट से खेलकर आउट होते हैं और चाहते हैं कि इसके लिए आपकी सराहना की जाए तो यह अलग ही मामला है। 
कोहली ने गुजरात के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 70 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने 159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के लगाए थे। मैच के बाद उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा था, लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करने की बात कह रहे थे, लेकिन मेरे लिए जीत ही सब कुछ है। यही पिछले 15 साल से खेलने का एकमात्र कारण है। 
मैदान पर खेलना और कमेंट्री बॉक्स से कमेंट करना दोनों स्थितियां बिल्कुल अलग है। आप अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं। लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं। लोगों के अपने विचार और पूर्वाग्रह हैं। जो लोग मैदान पर 24 घंटे वही काम कर रहे हैं वो इस बात को समझते हैं कि क्या हो रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स