आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार धमक

टी20 विश्व कप से पहले राहत की खबर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल 2024 सीजन में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं और संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम फिलहाल आठ अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष पर बनी हुई है। आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयु्क्त मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इस वैश्विक टूर्नामेंट से भारत के लिए एक राहत की खबर है। आईपीएल में विराट कोहली, शुभमन गिल सहित भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले जमकर आग उगल रहे हैं। 
आईपीएल 2024 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पांच में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर हैं, जबकि अन्य बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन शामिल हैं। फिलहाल कोहली छह मैचों में 146.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे चल रहे हैं। उनके पीछे रियान पराग हैं जिन्होंने इस आईपीएल में अब तक खेले पांच मैचों में 158.18 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट का शुरुआती दौर है और आगे इस लिस्ट में परिवर्तन होना संभव है, लेकिन जिस तरह इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है वो टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए राहत की खबर है। 
कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर चल रहा है और वह अब तक दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यह लगभग तय हो गया है कि कोहली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में छह मैचों में 319 रन बना चुके हैं। वह लीग में फिलहाल भले ही सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस सीजन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। रियान के लिए आईपीएल 2024 का सीजन भले ही आशा के अनुरूप रहा है, लेकिन इस बल्लेबाज ने आईपीएल में चमकने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। रियान प्रतिभा के धनी हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में इससे पहले उनका बल्ला कुछ ज्यादा नहीं चला था। रियान ने 2019 में डेब्यू किया था और पांच सीजन तक सिर्फ दो अर्धशतक ही जड़ सके थे।
आईपीएल में जलवा बिखेर रहा गिल का बल्ला
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गिल इस दौरान आईपीएल में सबसे कम उम्र में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा। गिल आईपीएल के इस सीजन में छह मैचों में 151.78 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन गिल का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। 
राजस्थान के लिए उपयोगी पारियां खेल रहे हैं सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन राजस्थान के लिए काफी उपयोगी पारियां खेल रहे हैं। राजस्थान की टीम फिलहाल पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। राजस्थान की टीम इस सीजन टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसने लगातार चार मैच जीते थे। हालांकि गुजरात ने बुधवार रात खेले गए मैच में राजस्थान का विजय रथ तोड़ दिया था। सैमसन ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 38 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी। सैमसन अबतक इस सीजन खेले पांच मैचों में 157.69 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं। सैमसन भी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। 
टुकड़ों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं सुदर्शन
गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन के बल्ले से भले ही अबतक इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं निकला है, लेकिन वह टुकड़ों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। सुदर्शन ने अबतक पांच मैचों में 45, 37, 45, 33, 31, और 35 रन बनाए हैं। सुदर्शन फिलहाल 127.68 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बना चुके हैं। सुदर्शन के प्रदर्शन ने इस सीजन अबतक काफी प्रभावित किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स