टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम में बड़ा उलटफेर नहीं होगा

चयनकर्ता ऋषभ पंत और विराट कोहली को मिल सकता है मौका
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल 2024 के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता टीम के खिलाड़ियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय टीम का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। ऐसी खबरें आई थी कि चयनकर्ता इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं और कुछ बड़े खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना पाना संभव नहीं होगा। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए टीम में फिलहाल बड़े उलटफेर करने के मूड में नहीं हैं।  
कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण 15 महीने बाद आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में आगे निकल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बढ़त दिला दी है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन इस बात से संतुष्ट है कि पंत भारतीय टीम में वापसी के लिए अब पूरी तरह तैयार है। अगर वह टूर्नामेंट में फ्लॉप नहीं रहे तो पंत टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज की यात्रा करेंगे। 
गांगुली ने भी किया था पंत का समर्थन
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जिन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष के तौर पर कई चयन बैठकें की है उनसे जब पूछा गया कि क्या पंत के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद है? इस पर उन्होंने कहा था कि यह जरूरी है कि पंत को कुछ मैच और खेलें जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ढलने का और मौका मिलेगा। गांगुली ने कहा था, पंत पूरी तरह फिट हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह विकेट के पीछे और बल्लेबाजी में अपनी भूमिका सही तरह से निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ और मैच खेलने देने की जरूरत है। अगर राष्ट्रीय चयनकर्ता पंत को लेना चाहते हैं तो मैं अगले कुछ सप्ताह में उनके बारे में कुछ बोल सकूंगा।
पंत आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगा चुके हैं दो अर्धशतक
भारतीय टीम में हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन विकेटकीपिंग के लिए कई दावेदार हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इस स्थान के लिए किस खिलाड़ी को चुनते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अगर पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वह अबतक पांच मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। पंत ने 18, 28, 51, 55 और एक रन की पारियां खेली हैं। 
करीब 500 से अधिक दिन बाद हो सकती है पंत की वापसी
ऋषभ पंत ने भले ही 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है, लेकिन भारतीय टीम में उनकी वापसी अभी नहीं हुई है। अगर पंत को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गय तो 500 से अधिक दिनों के बाद वह राष्ट्रीय टीम की जर्सी में दिखाई देंगे। पंत ने भारत के लिए अंतिम मैच मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर 2022 को खेला था। यह टेस्ट मैच था और इसके बाद ही वह दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 
एक नाम जिसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है वो है भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का। कुछ रिपोर्ट में बताया गया था कि कोहली टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल नहीं है और उन्हें मनाने का काम मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को सौंपा गया है। हालांकि कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर चल रहा है और वह अबतक दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यह लगभग तय हो गया है कि कोहली इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे। वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 316 रन बना चुके हैं। वह लीग में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 
शुभमन का क्या होगा?
इस बारे में भी चर्चा तेज चल रही है कि चयनकर्ता शुभमन गिल को किस तरह मैनेज करेंगे। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आएंगे, जबकि कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। ऐसे में शुभमन गिल का क्या होगा? क्या उन्हें बाहर रखा जाएगा? ऐसे ही स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर भी संशय बना हुआ है। चहल आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है जो फिलहाल चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मैच में नहीं खेल सकेंगे। वहीं, एक अन्य स्पिनर अक्षर पटेल भी टीम में जगह बनाने का दावेदार हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह भी शामिल हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि रफ्तार की नई सनसनी लखनऊ सुपरजाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने जिस तरह से आईपीएल 2024 में प्रभावित किया है, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर वह तेजी से उभरते हुए दिख रहे हैं। मयंक फिलहाल चोटिल हो गए हैं, लेकिन चयनकर्ता की नजर में हैं। माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिर में बीसीसीआई भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है।

रिलेटेड पोस्ट्स