आईपीएल का नया सितारा नीतीश कुमार रेड्डी

पिता के त्याग और संघर्ष ने बेटे को बनाया सुपरस्टार क्रिकेटर
खेलपथ संवाद
मुल्लांपुर।
इस सीजन विदेशी क्रिकेटरों से ज्यादा भारत के कुछ अनकैप्ड क्रिकेटर्स ने ज्यादा जलवा बिखेरा है। इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के पेसर मयंक यादव, कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी और पंजाब किंग्स के शशांक सिंह शामिल हैं। मंगलवार को 20 साल के एक और भारतीय क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं, नाम है नीतीश कुमार रेड्डी।
आईपीएल से दुनिया भर को क्रिकेट के कई नए सितारे मिले हैं। इस लीग ने भारत को रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या जैसे कई सुपरस्टार मिले, वहीं ऑस्ट्रेलिया समेत दूसरे देशों को भी इससे काफी फायदा पहुंचा है। ऑक्शन में खूब पैसे और कुछ अच्छे परफॉर्मेंस किसी भी खिलाड़ी को रातोंरात स्टार बनाने के लिए काफी हैं। इस लीग में मौका मिलना ही किसी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है। ऐसा देखा गया है कि इस लीग में खेलने वाले अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटरों को जल्द ही उनके देश में खेलने का मौका मिल जाता है, चाहे वह डार्सी शॉर्ट हों या मैथ्यू शॉर्ट। हालांकि, इस सीजन विदेशी क्रिकेटरों से ज्यादा भारत के कुछ अनकैप्ड क्रिकेटर्स ने ज्यादा जलवा बिखेरा है।
इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के पेसर मयंक यादव, कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी और पंजाब किंग्स के शशांक सिंह शामिल हैं। मंगलवार को 20 साल के एक और भारतीय क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस खिलाड़ी का नाम है नीतीश रेड्डी। सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह सिर्फ उनका चौथा मैच था। 
पंजाब के खिलाफ एक वक्त हैदराबाद ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने अकेले मोर्चा संभाला। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के साथ छोटी मगर उपयोगी साझेदारियां कीं। राहुल त्रिपाठी के साथ नीतीश ने 25 रन, हेनरिक क्लासेन के साथ 36 रन, अब्दुल समद के साथ 50 रन की साझेदारी की। नीतीश ने 37 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 64 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.97 का रहा। वह टीम की ओर से एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिसने 30+ का स्कोर किया। उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 180 रन ही बना सकी। मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ नीतीश मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने तीन ओवर में 33 रन देकर एक विकेट भी लिया। उन्होंने जितेश शर्मा का विकेट चटकाया।
नीतीश का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था। उनका पूरा नाम नीतीश कुमार रेड्डी है। नीतीश को आईपीएल 2023 से पहले ऑक्शन में सनराइजर्स ने 20 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस में खरीदा था। पिछले सीजन वह बस दो मैच ही खेल पाए थे। हालांकि, इस सीजन वह शुरू से ही टीम में हैं और दो मुकाबले खेल चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 14 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। नीतीश ने अब तक अपने करियर में 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20 की औसत से 566 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 52 विकेट भी लिए हैं।
नीतीश के लिए क्रिकेट का सफर इतना आसान नहीं रहा है। पंजाब के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व कप्तान और भारत के लिए खेल चुके हनुमा विहारी ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'एनकेआर (नीतीश) एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता ने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने नीतीश का मार्गदर्शन किया और उनका पालन-पोषण किया। उनकी कड़ी मेहनत का फल अब मिल रहा है। मैंने नीतीश को तब देखा था जब वह 17 साल के थे। उन पर गर्व है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में कैसे विकसित हुए हैं। भविष्य में सनराइजर्स और भारत के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।' नीतीश ने एक बार इंटरव्यू में इसकी चर्चा भी की थी और कहा था कि मेरे पिता वह पहले व्यक्ति हैं, जिसने मुझ पर विश्वास किया था कि मैं एक अच्छा क्रिकेटर बन सकता हूं।
हनुमा ने नीतीश को भविष्य का सुपरस्टार बताया है और कहा, ' यह (पारी) सिर्फ उनकी एक झलक थी। उनमें निवेश करें। वह न केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज हैं। एक बल्लेबाज जो मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकता है। ऐसा भारत में कम होता है।' नीतीश के पिता ने जो त्याग और संघर्ष किए उसका फल अब मिलता दिख रहा है। नीतीश ने अपनी पहली कमाई से अपने परिवार के लिए कार भी खरीदी थी और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। नीतीश विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और पिछले साल उन्हीं की टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। नीतीश ने तब कोहली को गेंदबाजी भी की थी। बाद में नीतीश ने कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाई थी और उसे शेयर किया था। विराट ने उनके बल्ले पर ऑटोग्राफ भी दिया था। 
नीतीश ने लिस्ट-ए करियर में 22 मैच खेले हैं और 36.63 की औसत और 95.27 के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 14 विकेट भी चटकाए हैं। वह कुल मिलाकर नौ टी20 खेल चुके हैं और 120.56 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं। उनके नाम लिस्ट-ए में एक विकेट है। नीतीश ने 2021 में अपने लिस्ट-ए डेब्यू पर विदर्भ के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वह ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को अपना आदर्शन मानते हैं। बीसीसीआई उन्हें 2017-2018 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंडर-16 जगमोहन डाल्मिया अवॉर्ड से सम्मानित भी कर चुका है।

रिलेटेड पोस्ट्स