नॉर्त्जे पर टूटा रोमारियो शेफर्ड का कहर

एक ओवर में बना डाले 32 रन
खेलपथ संवाद
मुंबई।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से सभी को रोमांचित कर दिया। शेफर्ड ने दिल्ली के खिलाफ 10 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली जिसके दम पर मुंबई ने दिल्ली के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा। 
शेफर्ड ने 20वां ओवर डालने आए तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे की जमकर कुटाई की और उनके ओवर में चार छक्के जड़ डाले। इसके बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। शेफर्ड का कहर नॉर्त्जे पर इस कदर बरपा कि उनके नाम मैच के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शेफर्ड ने नॉर्त्जे के 20वें ओवर से कुल 32 रन जुटाए जो इस सीजन का सबसे महंगा ओवर रहा। शेफर्ड ने पहली गेंद पर चौका मारा, जबकि अगली तीन गेंदों पर छक्का जड़ा। इसके बाद पांचवीं गेंद चौके के लिए गई और अंतिम गेंद को फिर शेफर्ड ने बाउंड्री के पार छक्के के लिए भेजा। 
शेफर्ड जिस वक्त नॉर्त्जे पर कहर बरपा रहे उस समय ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर उनकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे। सचिन शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए। वहीं, लगातार आलोचना झेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर भी हंसी नजर आई। हार्दिक शेफर्ड की पारी देखकर अपनी खुशी नहीं छुपा सके और लगातार उनका अभिवादन करते रहे।
शेफर्ड आईपीएल की किसी पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा के नाम हैं जिन्होंने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए हर्षल पटेल के ओवर से 36 रन बटोरे थे। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए यश दयाल के ओवर से 30 रन निकाले थे और टीम को जीत दिलाई थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स