गुजरात टाइटंस को हरा लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक

यश ठाकुर और क्रुणाल के आगे बेदम दिखे गुजराती बल्लेबाज
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने यश ठाकुर के पांच विकेट और क्रुणाल पांड्या के तीन विकेटों की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के इस सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आईपीएल के इस संस्करण में अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम पूरी तरह से लय में नहीं दिख रही है। 
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने मार्कस स्टोइनिस के 43 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। 
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है। लखनऊ ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की है और उसने चार मैचों में से तीन मैचों में सफलता हासिल की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 
लखनऊ के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन से टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। ऋद्धिमान साहा की जगह इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरे सुदर्शन ने दूसरा ओवर डालने आए नवीन उल पर दो चौके जड़े और लखनऊ पर दबाव बनाया। इसके बाद चौथा ओवर डालने आए लखनऊ के रफ्तार की नई सनसनी मयंक यादव को इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना निशाना बनाया। मयंक ने इस ओवर में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गेंदबाजी नहीं की और सुदर्शन और गिल ने उनके इस ओवर से तीन बाउंड्री निकाले। लखनऊ ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर स्टोइनिस की जगह एम सिद्धार्थ को उतारा। पांचवां ओवर डालने के लिए केएल राहुल ने सिद्धार्थ को भेजा, लेकिन उन्होंने इस ओवर में तीन नो बॉल फेंके। हालांकि गुजरात के बल्लेबाज फ्री हिट का लाभ नहीं उठा सके, लेकिन इस ओवर से 12 ओवर जुटाने में सफल रहे। शुभमन और सुदर्शन ने गुजरात को इतनी अच्छी शुरुआत दिलाई थी कि टीम का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 54 रन था। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी और लग रहा था कि गुजरात आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लेगी, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से एक गेंद पहले ही यश ठाकुर ने गिल की गिल्लियां बिखेर दी और गुजरात को पहला झटका दिया। 
ताश के पत्तों की तरह बिखरी गुजरात की बल्लेबाजी
गुजरात ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन यश ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाकर टीम का मनोबल बढ़ाने का काम किया। गिल के आउट होने के बाद गुजरात का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और अंत तक संभल नहीं सका। एक समय जहां 54 रन के स्कोर टीम ने पहले विकेट गंवाया था, वहीं 130 रन पर टीम ऑलराउट हो गई। यानी टीम ने महज 76 रन के अंदर अपने सभी 10 विकेट गंवाए। लखनऊ की इस सफलता का श्रेय यश और क्रुणाल को जाता है जिन्होंने गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा और नियमित अंतराल पर उनके विकेट लेते रहे।
इससे पहले, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की पिच उम्मीद के अनुसार एक बार फिर धीमी दिखी। उमेश यादव ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। डिकॉक छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उमेश ने अपने अगले ओवर में देवदत्त पडिक्कल को भी सस्ते में आउट किया जो सात गेंदों पर सात बनाकर आउट हुए। इस तरह लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 
शुरुआती झटके लगने के बाद लखनऊ के लिए राहुल और स्टोइनिस ने सधी हुई पारियां खेली। इस पिच पर दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे थे, लेकिन इन्होंने काफी देर तक गुजरात को सफलता प्राप्त नहीं की। इस दौरान बीच-बीच में स्टोइनिस ने हाथ खोले और रन गति तेज करने की कोशिश की, लेकिन राहुल बड़े शॉट खेलने से बचते दिखे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई जिसे दर्शन नालकंडे ने राहुल को आउट कर तोड़ा। राहुल 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 
लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। स्टोइनिस की इस पारी के दम पर ही लखनऊ 150 का स्कोर पार करने में सफल रहा। हालांकि स्टोइनिस अर्धशतक जड़ने के बाद नालकंडे का शिकार बने। स्टोइनिस के आउट होने के बाद आए आयुष बडोनी ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। बडोनी ने 11 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और लखनऊ को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात टाइटंस के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट झटके।
राहुल ने लखनऊ के लिए पूरे किए 1000 रन
केएल राहुल की पारी भले ही धीमी रही, लेकिन उन्होंने गुजरात के खिलाफ एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। वह आईपीएल में लखनऊ के लिए 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल 2022 से ही लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसी सीजन से इस टीम ने आईपीएल में डेब्यू किया था। इस फ्रेंचाइजी के लिए पांच खिलाड़ी ऐसे में जिन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन फिलहाल राहुल एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं जो अबतक इस टीम के लिए 796 रन बना चुके हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स