फुटबॉल में भारत की सबसे खराब रैंकिंग

121वें स्थान पर लुढ़की भारतीय टीम
खेलपथ संवाद
लंदन।
भारतीय फुटबॉल टीम पिछले महीने गुवाहाटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे दौर में अफगानिस्तान के खिलाफ 1-2 की शर्मनाक हार के बाद ताजा फीफा रैंकिंग में चार स्थान गिरकर 121 पर पहुंच गई है। यह हाल के वर्षों में भारत की सबसे खराब रैंकिंग है। 
पिछले साल इंटरकॉन्टिनेंटल कप, त्रिकोणीय टूर्नामेंट और सैफ चैम्पियनशिप जीतने के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली इगोर स्टिमैक की कोचिंग वाली टीम इंडिया को 26 मार्च को अपने से खराब रैंकिंग वाली अफगानिस्तान की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम का पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन जारी है। भारत ने विश्व कप क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जोकि दो दशकों में अपने घर से बाहर टीम इंडिया की पहली जीत थी। हालांकि, उसे कतर में एएफसी एशियाई कप 2023 में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। तब भारतीय टीम ने एक भी गोल किए बिना अपने सभी मैच गंवा दिए थे। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया 15 स्थान गिरकर 117वें स्थान पर आ गई थी।
भारत ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया (0-2), उज्बेकिस्तान (0-3) और सीरिया (0-1) के खिलाफ हारकर अपने एशियाई कप अभियान का अंत बिना गोल किए किया था। यह चार टीमों के ग्रुप बी में सबसे खराब प्रदर्शन रहा था और टीम सबसे नीचे रही थी। पिछले महीने ब्लू टाइगर्स को सऊदी अरब के अभा में विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे चरण के पहले चरण में अफगानिस्तान ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका था और फिर घरेलू मैच हार गए थे जिससे फैंस ने नाराजगी जताई थी और स्टिमैक को बर्खास्त करने की मांग की थी।
अर्जेंटीना की टीम शीर्ष पर
हालांकि, भारत की सबसे खराब रैंकिंग 173 है। मार्च में 15 स्थान गिरकर 117 पर पहुंचने से पहले भारतीय टीम को 21 दिसंबर, 2023 को जारी फीफा रैंकिंग में 102वें स्थान पर रखा गया था। मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। उसके बाद 2022 विश्व कप उप विजेता फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और ब्राजील का नंबर आता है। नीदरलैंड छठे स्थान पर काबिज है और उनके बाद पुर्तगाल, स्पेन और इटली के साथ क्रोएशिया शीर्ष 10 टीमों में शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स