रोहित-शुभमन ने बल्ले से मचाया धमाल

भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने 15 साल बाद किया कमाल
खेलपथ संवाद
धर्मशाला।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब रोहित शर्मा एंड कम्पनी की नजर पांचवें टेस्ट पर है। भारत की तरफ से पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने शानदार सैकड़े जमाए।
पांचवे टेस्ट में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रॉली के अर्धशतक की बदौलत 218 रन बनाए। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। हालांकि, 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 
इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत पहली पारी में 477 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि भारत के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने 15 साल बाद यह कमाल दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 57 रन, रोहित शर्मा ने 103 रन, शुभमन गिल ने 110 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 65 रन और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों अर्धशतकीय पारियां खेलकर इतिहास रच दिया। इससे पहले टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया (1998), न्यूजीलैंड (1999) और श्रीलंका (2009) के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया। 

रिलेटेड पोस्ट्स