इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की दलाई लामा से मुलाकात

खेलपथ संवाद
धर्मशाला।
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पांचवां मुकाबला गुरुवार (सात मार्च) से शुरू हो गया है। इससे पहले धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिेकेट टीम के खिलाड़ियों और प्रबंधन ने तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी। 
बुधवार सुबह अभ्यास से पहले इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों और स्टाफ के सदस्यों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के मैक्लोड़गंज स्थित निवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। करीब आधे घंटे की मुलाकात में दलाईलामा ने खिलाड़ियों काे प्रवचन दिए। इंग्लैंड के छह खिलाड़ी में गस एटकिंसन, जोनाथन बेयरस्टो, जैक क्रॉली, टॉम हार्टले, डैन लॉरेंस और ओली पोप शामिल रहे।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह तूफानी गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह रॉबिन्सन खेले थे। भारत पहले ही यह सीरीज चुका है। सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल WTC में शीर्ष पर है।

रिलेटेड पोस्ट्स