पाकिस्तानी मुक्केबाज ने इटली में देश की लुटिया डुबोई

महिला साथी के पर्स से पैसे चुराकर हुआ फरार 
खेलपथ संवाद
कराची।
पाकिस्तान के एक मुक्केबाज की शर्मनाक हरकत सामने आई है। उसने इटली में अपनी महिला साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चुराए और फिर इटली में ही कहीं फरार हो गया। पाकिस्तान एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को इसका खुलासा किया है। जोहेब रशीद नाम का आरोपी मुक्केबाज ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गया था।
महासंघ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इटली में पाकिस्तान दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है और मामले की पुलिस रिपोर्ट भी की है। राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा, 'जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिए बहुत शर्मनाक है। वह वहां ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।'
जोहेब ने पिछले साल एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नासिर ने बताया कि महिला मुक्केबाज इकराम अभ्यास के लिए गई थीं और जोहेब ने उनके कमरे की चाभी फ्रंट डेस्क से लेकर उनके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली। इसके बाद वह होटल से गायब ही हो गया। नासिर ने बताया, 'पुलिस को सूचना दे दी गई है और जोहेब की तलाश की जा रही है, लेकिन वह किसी के संपर्क में नहीं है।' यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी विदेश जाकर यूं गायब हुआ हो।

 

रिलेटेड पोस्ट्स