एशियाई ट्रैक साइकिलिंग में भारत को मिले दो और स्वर्ण

पैरा राइडरों ने ट्रैक पर उल्लेखनीय कौशल दिखाया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को भी भारत का दबदबा रहा। पैरा राइडरों ने ट्रैक पर उल्लेखनीय कौशल दिखाते हुए दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर भारत के खाते में चार पदक डाले। भारत के सभी पदक पैरा वर्ग में मिले जिसमें अरशद शेख और जलालुद्दीन अंसारी ने सी2 15 किलोमीटर स्क्रैच फाइनल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किये जबकि महिलाओं के सी2 वर्ग 15 किमी स्क्रैच रेस में ज्योति गडेरिया विजेता रहीं।
पैरा राइडर पवन कुमार कोमोजी ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सी-3 क्लास 15 किलोमीटर स्क्रैच फाइनल रेस में कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में मलेशिया के आदी राइमिक ने स्वर्ण और इंडोनेशिया के तिफान आबिद अलाना ने रजत पदक हासिल किया। अरशद शेख और जलालुद्दीन अंसारी ने सी-2 श्रेणी के 15 किलोमीटर स्क्रैच के फाइनल में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।
15 किलोमीटर स्क्रैच रेस की महिलाओं की सी-2 श्रेणी में ज्योति गडेरिया ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला। पुरुषों की जूनियर स्क्रैच रेस में सुजल यादव ने पांचवां स्थान हासिल किया। जबकि कजाकिस्तान ने स्वर्ण, चीनी ताइपे ने रजत और हांगकांग के राइडर कांस्य पदक अपने नाम किए। इसी कड़ी में महिला जूनियर स्क्रैच रेस में जेपी धन्यधा ने सातवां स्थान हासिल किया, जबकि चीनी ताइपे की वेन शिन हुआंग ने स्वर्ण पदक जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स