सुखियों में आया राजस्थान का लाल भारतीय कप्तान उदय सहारन

कप्तान की ऐतिहासिक पारी से भारत फाइनल में पहुंचा
सहारन के आयुर्वेद चिकित्सक पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात गेंदों के शेष रहते हुए दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की इस जीत में कप्तान उदय सहारन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 81 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत की तरफ से सचिन धस ने 96 रनों की आक्रामक पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उदय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 81 रनों की धुआंधार पारी के साथ कप्तान अंडर 19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। दबाव भरे इस मुकाबले में उदय और सचिन ने जमकर बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रनों की साझेदारी हुई। इस विश्व कप में उदय ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। 
कौन हैं अंडर 19 टीम के कप्तान उदय सहारन?
आठ सितम्बर 2004 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्म लेने वाले उदय सहारन छोटी उम्र से ही क्रिकेट के शौकीन हैं। 12 साल की उम्र में उन्होंने पंजाब का रुख किया और अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीम के लिए खेला। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी सौंपी गई। घरेलू स्तर पर शानदार रिकॉर्ड कायम करने वाले सहारन फिलहाल अंडर 19 विश्व कप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।
उदय के पिता संजीव सहारन पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक हैं और अपने जमाने में क्रिकेट खेला करते थे। वह ए श्रेणी के क्रिकेट कोच भी हैं। शुरुआत से ही वह अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। यही वजह है कि संजीव पूरे परिवार के साथ भठिंडा शिफ्ट हो गए। यहां उदय को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मिले प्रशिक्षण ने उन्हें अंडर 19 टीम की कप्तानी तक पहुंचा दिया। उदय के पहले कोच उनके पिता संजीव ही थे जिन्होंने श्रीगंगानगर की मयूर क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाज को क्रिकेट का कौशल सीखने के लिए भेजा।
अंडर 19 विश्व कप में अब तक सहारन एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। दुबई में खेले गए अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। अंडर 19 चैलेंजर्स ट्रॉफी में सहारन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 297 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कमान सौंपी गई।

रिलेटेड पोस्ट्स