कोको गॉफ की सबालेंका से होगी सेमीफाइनल में भिड़ंत

नोवाक जोकोविच 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे
खेलपथ संवाद
मेलबर्न।
सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अमेरिका टेलर फ्रित्ज को हराया। दोनों के बीच यह मैच करीब चार घंटे तक चला। इस मैराथन मुकाबले को जीतकर जोकोविच ने 11वीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनका मुकाबला अंतिम-4 में इटली के यानिक सिनर से होगा। सिनर ने अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस के आंद्रे रूबलेव की चुनौती को समाप्त किया।
फ्रित्ज के खिलाफ जोकोविच ने 7-6 (7-3), 4-6, 6-2, 6-3 से मैच को अपने नाम किया। जोकोविच अब तक ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में नहीं हारे हैं। 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने मेलबर्न पार्क पर सभी दस सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं। वह 48वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह 26 जनवरी को सिनर के खिलाफ उतरेंगे।
इटली के यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। चौथी वरीयता प्राप्त सिनर ने पांचवीं वरीय खिलाड़ी रूबलेव को 6-4, 7-6 (7-5), 6-3 से हराया। पिछले साल विंबलडन में अंतिम चार में पहुंचने के बाद 22 वर्षीय खिलाड़ी अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2022 में माटेओ बेरेटिनी ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
महिला वर्ग में कोको गाफ ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 7-6 (8-6), 6-7 (3-7), 6-2 से मात दी। अब उनका सामना गत चैम्पियन आर्यना सबालेंका से होगा। दूसरे मैच में बेलारूस की सबालेंका ने नौवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबरा क्रेइसिकोवा को 6-2, 6-3 से हराया। गॉफ और सबालेंका के बीच 25 जनवरी को मैच खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स