आरआईएस की होनहार छात्रा मायरा को मिली 41वीं इंटरनेशनल रैंक

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में दिखाई बौद्धिक क्षमता

मथुरा। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती इस बात को सिद्ध कर दिखाया है राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्रा मायरा उप्पल ने। मायरा ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल स्तर पर 41वीं रैंक प्राप्त कर समूचे ब्रज मण्डल को गौरवान्वित किया है।

शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने बताया कि इस साल राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में आयोजित इंग्लिश ओलम्पियाड में आरआईएस में अध्ययनरत कक्षा चार की छात्रा मायरा उप्पल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 41वीं रैंक हासिल की है। होनहार मायरा उप्पल से पहले अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में कक्षा पांच की छात्रा रौनिका नागपाल तथा कक्षा एक के छात्र कुंवर अन्वित सिंह ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया था। इसी तरह इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में रौनिका नागपाल ने 22वीं, कक्षा दो के छात्र प्रणय अग्रवाल ने 45वीं, कक्षा दो के ही छात्र तारुण्य तायल ने 63वीं तथा कक्षा चार के छात्र अक्षज गोयल ने 81वीं रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा प्रदेश का नाम रोशन किया था।

ज्ञातव्य है कि साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन सात ओलम्पियाड परीक्षाएं आयोजित करता है। इंग्लिश इंटरनेशनल ओलम्पियाड (ईआईओ) की स्थापना 1989 में छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करने के लिए की गई थी। ईआईओ का प्राथमिक लक्ष्य छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी व्याकरण, वर्तनी और वाक्य संरचना के साथ-साथ उनकी भाषा दक्षता में सुधार करना है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार छात्रा मायरा उप्पल को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एक नई भाषा सीखना एक सतत प्रक्रिया है  लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हर विषय के प्रति जुनून और समर्पण जरूर रखना चाहिए, बिना मेहनत और अभ्यास के किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करना मुश्किल है।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्रा मायरा को उत्कृष्ट प्रदर्शन और इंटरनेशनल रैंक हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से समूचा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को निखारने में राजीव इंटरनेशनल स्कूल सदैव अग्रणी रहा है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद और राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स