सबालेंका और कोको गॉफ चौथे दौर में पहुंचीं

सिनर और मैनारिनो ने भी तीसरे दौर में हासिल की जीत
बेलारूस-यूक्रेन की खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया
खेलपथ संवाद
मेलबर्न।
गत चैम्पियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका और चौथी वरीयता प्राप्त 19 साल की कोको गॉफ ने आसान जीत के साथ महिला एकल के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी यानिक सिनर बिना सेट गंवाए चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेबेस्टियन बेइजल को 6-0, 6-1, 6-3 से हराया। 
इटालियन खिलाड़ी ने 25 में से 18 अंक नेट पर हासिल किए। 20वीं वरीयता के एड्रियन मैनारिनो ने अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6, 1-6, 6-7, 6-3, 6-4 से हराया। चौथे दौर में उनका सामना दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। महिला वर्ग में सबालेंका ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-0, 6-0 से हराया। गॉफ ने एलिसा पार्कस को 6-0, 6-2 से हराया। वहीं, तीसरे दौर के अन्य मुकाबलों में मैग्दलेना फ्रेच ने अनास्तासिया जखारोवा को 4-6, 7-5, 6-4 से हराया। मार्ता कोस्तयुक ने एलिना को 2-6, 6-4,6-4 से और मिर्रा एंड्रीवा ने पैरी को 1-6, 6-1, 7-6 से हराया। 
दूसरी वरीयता की सबालेंका ने 12 महीने पहले अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था। उन्हें 28वीं वरीयता की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने में महज 52 मिनट लगे। अब तक तीन दौर में उन्होंने सिर्फ छह अंक गंवाए हैं। सबालेंका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पिछले साल स्वियातेक ने कई सेट 6-0 से जीते थे। मेरी कोशिश उस लक्ष्य के करीब पहुंचने की थी। मैं जिस तरह से खेल रही हूं, उससे सुपर हैप्पी हूं। मैं इसी लय को और बेहतर करने का प्रयास करूंगी।
मैच के बाद सबालेंका और सुरेंका ने हाथ नहीं मिलाया। यूक्रेन के खिलाड़ी युद्ध के चलते रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाते। हालांकि सुरेंगो ने सबालेंका का जुबानी मुबारकबाद दी। सबालेंका का सामना अब अमांदा एनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने पाउला बोडोसा को 7-5, 6-4 से हराया। एनिसिमोवा मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे के कारण पिछले साल सात महीने खेल से दूर रहीं थी। तीसरे दौर के मैच में उन्होंने 40 विनर लगाए।

रिलेटेड पोस्ट्स