ललित मोदी ने दी थी करियर खत्म करने की धमकीः प्रवीण कुमार

पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनकी पहली पसंद नहीं थी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनकी पहली पसंद नहीं थी। प्रवीण ने कहा कि उस फ्रेंचाइजी से जुड़ने की उनकी अनिच्छा ने उन्हें ललित मोदी से अजीबोगरीब प्रतिक्रिया मिली थी। एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण ने बताया कि वह दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल होना चाहते थे क्योंकि यह उनके गृहनगर मेरठ के करीब था, लेकिन उन्होंने आरसीबी के एक अधिकारी से एक पेपर पर हस्ताक्षर किए जो एक अनुबंध साबित हुआ। प्रवीण ने जब ललित से अपनी पसंद के बारे में बताने के लिए सम्पर्क किया तो आईपीएल कमिश्नर ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दे डाली।
उन्होंने कहा, 'मैं आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता था क्योंकि बैंगलोर मेरी जगह से काफी दूर था। मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी और खाना मेरी पसंद के मुताबिक नहीं था। दिल्ली मेरठ के काफी करीब है, जो मुझे कभी-कभी अपने घर की यात्रा करने की अनुमति देता। हालांकि, एक व्यक्ति था जिसने मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए। मुझे नहीं पता था कि यह अनुबंध था। मैंने उनसे कहा कि मैं दिल्ली के लिए खेलना चाहता हूं, बैंगलोर के लिए नहीं। ललित मोदी ने मुझे फोन किया और मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ खिलाड़ियों के बीच एक आम बात हुआ करती थी और कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी रिवर्स स्विंग को बढ़ावा देने के लिए दूसरों की तुलना में ऐसा करते थे। रिवर्स स्विंग 1990 के दशक में तेज गेंदबाजों के लिए एक घातक हथियार के रूप में उभरा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को इसका विशेषज्ञ माना जाता था।
प्रवीण ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी रिवर्स स्विंग कराने के लिए गेंद को एक तरफ से खरोंचते थे, लेकिन साथ ही कहा कि छेड़छाड़ के बाद भी किसी को अपनी गेंदबाजी में रिवर्स स्विंग का सही उपयोग करने के लिए कौशल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, 'हर कोई थोड़ा सा रिवर्स स्विंग करता है। वे (पाकिस्तानी गेंदबाज) थोड़ा बेहतर करते हैं। यही मैंने सुना है। अब हर जगह कैमरे लगे हैं। इससे पहले हर कोई ऐसा करता था। हर कोई यह भी जानता है कि पाकिस्तानी गेंदबाजी गेंद को एक तरफ से खरोंचते थे, लेकिन आपको यह भी जानना होगा कि उस कौशल का उपयोग कैसे करें। अगर मैं गेंद को खरोंचकर किसी को देता हूं तो उसे रिवर्स स्विंग कराने के लिए स्किल की जरूरत होगी। हमें यह सीखना होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स