करियर में सफलता के लिए जरूरी है प्लानिंगः अंकित बंसल

राजीव एकेडमी में करियर एण्ड बिजनेस अपार्च्युनिटी पर गेस्ट लेक्चर

मथुरा। हर कोई सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहता है, इसके लिए लोग देश-विदेश के अच्छे कॉलेजों से एज्यूकेशन भी हासिल करते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग ही निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपना करियर बना पाते हैं। इस असफलता के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसके मुख्य कारणों में से एक है व्यवस्थित तरीके से करियर प्लानिंग न करना। यदि करियर में हमें सफलता हासिल करनी है तो पहले से प्लानिंग करनी होगी। यह बातें राजीव एकेडमी में हाउ टू क्रियेट करियर एण्ड बिजनेस अपार्च्युनिटी विषय पर आयोजित कार्यशाला में बंसल फूड के डायरेक्टर अंकित बंसल ने बीबीए के छात्र-छात्राओं को बताईं।

श्री बंसल ने कहा कि करियर प्लानिंग एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति अपने करियर के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रास्ता चुनता है। करियर प्लानिंग के लिए पहला कदम है खुद का मूल्यांकन और फिर स्वतः निर्धारण यानि सबसे पहले आपको अपनी रुचि, नापसंद, कमजोरी, ताकत आदि सब का पता लगाना है। करियर प्लानिंग के लिए अपने आपको समझना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने लिए कुछ समय निकालें तथा उन सभी कामों की सूची बनाएं जोकि आप करना चाहते हैं।

श्री बंसल ने कहा कि शिक्षा हासिल करने के बाद सभी को कोई न कोई खास फील्ड चुनना होता है, जहां वह जॉब या व्यापार की सम्भावनाएं तलाशता है। लेकिन किसी भी संगठन या कम्पनी में खुद की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रुचि आदि के आधार पर अपना रास्ता स्वयं बनाना पड़ता है। ब्राइट करियर के लिए, सब कुछ पहले से प्लान करने से आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। ऐसा करने से जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आपके लिए हर चीज पर नजर रखना आसान होगा, इसलिए अपना समय बचाने के लिए अपनी करियर प्लानिंग जरूर बनाएं।

अपने कारपोरेट अनुभव को साझा करते हुए श्री बंसल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जॉब मार्केट में बहुत बड़े बदलाव हुए हैं यानि कि लोगों का करियर ग्राफरोलर कोस्टर की तरह रहा है। हर साल प्रमोशन, वेतन वृद्धि अब पुरानी बातें हो गई हैं। आज इकोनॉमी की कमजोरी के दौर में जॉब मार्केट में भारी अनिश्चितताएं हैं। अतः आपको बेहतर जॉब के लिए बेहतर प्लानिंग की बहुत जरूरत है।

श्री बंसल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पहले खुद को समझें उसके बाद मौजूदा जॉब प्रोफाइल व बिजनेस का आकलन करें। व्यापार लम्बी अवधि तक चले इसके लिए प्लानिंग जरूर करें। जॉब और बिजनेस में लगातार नया सीखें और आगे बढ़ें। आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप सीखे हुए स्किल का प्रयोग भी करें। लोगों से सम्पर्क बनाना सीखें तथा उनके अनुभव का लाभ उठाएं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का आभार माना।

रिलेटेड पोस्ट्स