आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल

चोट से उबरने में लगेगा समय; गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर
खेलपथ संवाद
राजकोट।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 सितम्बर को राजकोट में होना है। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और तीसरा मैच भी अपने नाम कर कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। हालांकि, तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल तीसरा मैच नहीं खेलेंगे। 
शुभमन गिल के साथ शार्दुल ठाकुर को भी तीसरे मैच के लिए आराम दिया गया है और दोनों खिलाड़ी अपने घर चले गए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल भी समय रहते फिट नहीं हो पाए हैं। उनकी जगह अश्विन को मौका दिया जाएगा। ऐसे में अक्षर के विश्व कप खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
शार्दुल और गिल विश्व कप में भारत के पहले अभ्यास मैच के लिए गुवाहाटी में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के लिए कार्यभार प्रबंधन की योजना पर काम कर रहा है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए चार खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस कदम के बारे में बताते हुए कहा था, "सौभाग्य से हमें एशिया कप में काफी क्रिकेट खेलने का मौका मिला। यदि ऐसा नहीं होता, तो हम इसे किसी और तरीके से देखते। शारीरिक से अधिक, कभी-कभी लोगों को मानसिक ब्रेक की जरूरत होती है। जो कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से पहले कोई बुरी बात नहीं है।"
रोहित, विराट, कुलदीप और हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। रविवार को जारी बीसीसीआई के एक बयान में बताया गया कि स्टार गेंदबाज बुमराह को अपने परिवार से मिलने के लिए दूसरे वनडे से छुट्टी दी गई थी। वह भी राजकोट में भारतीय टीम में शामिल होंगे। दूसरे वनडे में उनकी जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया था।
इस बीच एक अन्य रिपोर्ट से पता चला है कि एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बाईं कलाई में लगी चोट से उबर रहे अक्षर पटेल फिट नहीं हैं। वह तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं और फिलहाल एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। अक्षर की अनुपस्थिति से अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए लगातार तीसरी बार खेलने की उम्मीद बढ़ गई है, जहां उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। अश्विन ने मोहाली में एक विकेट और इंदौर में तीन विकेट लिए हैं। अक्षर के फिट होने पर चयनकर्ताओं के लिए अश्विन और उनके बीच चयन करना मुश्किल होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स