प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रखी क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला

बनारस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव की झलक
खेलपथ संवाद
वाराणसी।
वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंजारी में पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी। इस स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। बिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन होगी और डिजाइन में डमरू का आकर भी दिखाई देगा। गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। इसमें सात पिच (प्रैक्टिस व मेन विकेट),  लाउंज, कमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होगी। 
गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अलावा हेमंग अमीन व प्रियंक शाह के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, मदन लाल, करसन घावरी और गिरीश डोंगरे के साथ ही क्रिकेट की अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। 
शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह देश का पहला स्टेडियम होगा जिसका निर्माण बीसीसीआई कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया अभियान और वाराणसी में मौजूद अन्य खेल सुविधाओं का जिक्र किया। गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। पीएम मोदी ने कहा कि इसके निर्माण से पूर्वांचल के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। इसमें सात पिच (प्रैक्टिस व मेन विकेट), लाउंज, कमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होगी। पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष से अपना संबोधन खत्म किया। 
गंजारी में 30.86 एकड़ ज़मीन पर 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। लगभग 30 महीनों में बनकर तैयार होने वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने यूपीसीए को जमीन पट्टे पर दिया है। कानपुर और लखनऊ के बाद काशी के रूप में यह यूपी का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम के बीच स्पोर्ट्स सिटी बनेगी। खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। होटल, क्लीनिक, मनोरंजन पार्क, शॉपिंग मॉल, फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। इसकी सैद्धांतिक सहमति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है।

रिलेटेड पोस्ट्स