इंदौर में अजेय है टीम इंडिया, 17 साल में एक भी वनडे नहीं हारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रहा बेजोड़ प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
इंदौर।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितम्बर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उसकी नजर इंदौर में अब दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। इस साल भारत यहां दूसरी बार कोई वनडे खेलेगा। जनवरी में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी।
भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात है तो दोनों टीमें यहां एक बार आमने-सामने हो चुकी है। 2017 में टीम इंडिया ने उसे पांच विकेट से हराया था।
इंदौर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। उनके नाम पर दो वनडे में 220 रन हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने पांच वनडे में 205 रन बनाए हैं। मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल के एक मैच में 112 रन हैं। भारत के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एस श्रीसंत हैं। उनके नाम एक मैच में छह विकेट है। दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव हैं। कुलदीप ने यहां दो मैच खेले हैं और पांच विकेट झटके हैं। मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं। उनके एक मैच में तीन विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्या हुआ था?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में एक बार आमने-सामने हो चुकी है। तब स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के और विराट कोहली भारत के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उसने 50 ओवर में छह विकेट पर 293 रन बनाए थे। एरॉन फिंच ने 124, स्टीव स्मिथ ने 63 और डेविड वॉर्नर ने 42 रन बनाए थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था। हार्दिक पांड्या ने 78, रोहित शर्मा ने 71 और अजिंक्य रहाणे ने 70 रन बनाए थे। मनीष पांडे ने नाबाद 36 और विराट कोहली ने 28 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए थे।
राजकोट में होगी रोहित शर्मा की वापसी
केएल राहुल अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिताने उतरेंगे। तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाना है। उस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी। पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले भारत इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वह बेंच पर बैठे सभी खिलाड़ियों को मौका दे रही है।

रिलेटेड पोस्ट्स