मोहाली वनडे में खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच दो जिले के एसएसपी संभालेंगे सुरक्षा कमान
15 दंगा निरोधक टीमें भी तैनात, 3 हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात
खेलपथ संवाद
मोहाली।
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर मोहाली पुलिस प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान यहां जुटने वाली क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ और शहर की सुरक्षा को लेकर मोहाली पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि पूरे मैच के दौरान सिक्याेरिटी ऑपरेशन को आईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर लीड करेंगे। दो जिलों के एसएसपी डा. संदीप गर्ग व विवेक शील सोनी को स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। मैच में किसी तरह का खलल ना हो इसलिए तीन हजार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, इसमें बाहरी जिले से भी पुलिस मुलाजिमों को बुलाया गया है। इसके अलावा 15 दंगा निरोधक टीमें भी तैनात की गई है। इन टीमों ने स्टेडियम के अंदर चप्पे-चप्पे की चैकिंग की है। सुरक्षा के साथ पुलिस ने इस दौरान यहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी योजना तैयार की है। प्रशासन ने इस बार पाकिंग के लिए 10 जगह निर्धािरत की हैं।
मैच देखने आने वाले दर्शकाें को वाहन पार्क करने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सेक्टर-68 वन विभाग के सामने पार्किंग का बंदोबस्त किया गया है। यहां एक हजार गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था है। इसी तरह वीवीआईपी के लिए हॉकी स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। फेज-8 (सेक्टर-62) में भी पार्किंग की व्यवस्था है।
वहीं पूडा भवन, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड, फेज-10 मार्केट (मानव मंगल स्कूल), फेज-11 मार्केट, वाईपीएस चौक व पीएसईबी के सामने व गेट नंबर-6, 7, 8, 9 के सामने फेज-9 के खाली ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मैच के चलते फेज-10 व 11 लाइट प्वाइंट, सेक्टर-49 व 50 लाइट प्वाइंट, फेज-8 व 9 लाइट प्वाइंट, नाइपर ब्रिज लाइट प्वाइंट और सेक्टर-68 गूगा माड़ी के रास्तों से आने-जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स