20 साल के स्पिनर दुनिथ वेलालगे ने बरपाया कहर

रोहित-कोहली समेत पांच खिलाड़ियों को किया आउट 
खेलपथ संवाद
कोलम्बो।
मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ भारत ने मैच बेशक जीत लिया लेकिन दिल तो दुनिथ वेलालगे ने ही जीता। पहले इस गेंदबाज ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो बाद में बल्ले से शानदार कौशल दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों की नींद उड़ा दी।
एशिया कप के सुपर-4 राउंड में मंगलवार (12 सितम्बर) को भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हुईं। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेलने वाले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में फेल हो गए। श्रीलंका के गेंदबाज ने इन सभी को आउट कर दिया। 20 साल के दुनिथ वेलालगे ने इन दिग्गजों को पवेलियन भेजा।
वेलालगे ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट लिए। वेलालगे ने पहली बार अपने वनडे करियर के किसी मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दुनिया के कई दिग्गजों को एक ही पारी में आउट कर दिया। इस श्रीलंकाई स्पिनर ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। उन्होंने भारत के शुरुआती छह में से पांच खिलाड़ियों को आउट किया।
वेलालगे ने पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ मुकाबला उनका 13वां वनडे मैच है। इससे पहले उन्हें 12 मैच में 13 विकेट लिए थे। अब उनके 13 वनडे में 18 विकेट हो गए। वहीं, वेलालगे अब तक श्रीलंका के लिए एक ही टेस्ट खेल सके हैं। टेस्ट में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। वेलालगे ने पांच विकेट लेकर अपने देश के पूर्व स्पिन गेंदबाज अजंथा मेंडिस की याद दिला दी। मेंडिंस ने भी अपने करियर की शुरुआत में भारत के खिलाफ कहर बरपाया था। उन्होंने भी एशिया कप में भारत के खिलाफ एक मैच में पांच से ज्यादा विकेट लिए थे। मेंडिंस ने अपने करियर के आठवें मैच में भारत के खिलाफ कहर बरपाया था। उन्होंने 2008 एशिया कप के दौरान कराची में 13 रन देकर छह विकेट लिए थे। तब मेंडिस ने भी वेलालगे की तरह दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया था। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, इरफान पठान और आरपी सिंह को आउट किया था। भारत वह मैच 100 रन से हारा था।

रिलेटेड पोस्ट्स