भारत को विश्व विजेता बनाने टीम इंडिया घोषित

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे भारतीय सूरमा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
मंगलवार को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवम्बर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।
रोहित ने कहा "वनडे क्रिकेट में आपके पास ज्यादा समय होता है। टी20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोचने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है, कोई न कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। हमें सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है और ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। 
हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है। हमनें पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया कि हमारी टीम में इसकी कमी है। कई मौकों पर हमें लगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। नौवें, दसवें या 11वें नंबर के खिलाड़ियों का काम सिर्फ गेंदबाजी करना नहीं है। कई मौकों पर ये लोग 10-15 रन बना जाते हैं, जो हार और जीत का अंतर साबित होते हैं।"
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा "हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी, लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में हैं, वह बेंगलूरू में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया था। 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर टीम में चाहते हैं, लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमने जिन गेंदबाजों का चयन किया है, उससे काफी खुश हैं।"
श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। अनफिट केएल राहुल का चयन हुआ है। उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था, लेकिन वह शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। अब तक वह चोट के बाद एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में मैच के लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं रखा गया है।
ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

रिलेटेड पोस्ट्स