इंसान हैं तो गलतियां होंगी हीः रोहित शर्मा

कप्तान ने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप जैसा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलना है। उसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। 18 सदस्यीय टीम में कई बड़े नाम नहीं हैं। टीम की घोषणा के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम सिलेक्शन पर निशाना साधा। अब कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के सामने वर्ल्ड कप से पहले 18 खिलाड़ियों में से फाइनल 15 चुनने की चुनौती होगी। हालांकि, रोहित ने अब टीम सिलेक्शन को लेकर खुलकर बात की है। कप्तान ने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और वह हर खिलाड़ी से बातचीत करने की कोशिश करते हैं।
रोहित ने कहा- बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनते समय ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो किसी कारण से टीम में जगह बनाने से चूक जाएंगे और राहुल भाई (द्रविड़) और मैंने खिलाड़ियों को यह समझाने की पूरी कोशिश की है कि वे टीम में क्यों नहीं हैं। हमने हर टीम सिलेक्शन और प्लेइंग-11 की घोषणा के बाद खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की है। हम उनसे आमने-सामने बात करते हैं कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया।
रोहित ने कहा, ''कभी-कभी मैं खुद को उनकी जगह पर रखने की कोशिश करता हूं। जब 2011 (वर्ल्ड कप) में मुझे नहीं चुना गया, तो यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला क्षण था और मुझे लगा कि विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद अब क्या बचा है?'' रोहित ने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि कई बार उनका और द्रविड़ का फैसला गलत हो सकता है। उन्होंने कहा- मैं, कोच और चयनकर्ता टीम चुनते वक्त विपक्षी टीम, पिच, हमारी ताकत, उनकी कमजोरियों जैसे सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं और फिर एक आम सहमति पर पहुंचते हैं। इस बात की पूरी सम्भावना है कि हम हमेशा परफेक्ट नहीं होंगे।
रोहित ने कहा, "यह एक फैसला होता है और हम इंसान होने के नाते गलतियां करने के लिए बाध्य हैं। हम हमेशा सही नहीं होंगे।'' रोहित का कहना है कि वह अपने दिमाग को खुला रखने की कोशिश करते हैं और हर किसी के विचार को सुनने की कोशिश करते हैं। रोहित यह जानने की कोशिश करते हैं उनके आस-पास के लोग क्या सोच रहे हैं। रोहित ने कहा- ऐसा नहीं है कि मुझे यह व्यक्ति पसंद नहीं है, इसलिए मैं उसे टीम से हटा रहा हूं। कप्तानी व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर आधारित नहीं है। अगर कोई चूक जाता है, तो इसका एक कारण है। 
रोहित ने 2011 विश्व कप को याद करते हुए कहा- टीम में नहीं चुने जाने पर मैं उदास था और अपने कमरे में बैठा था और नहीं जानता था कि आगे क्या करूं। मुझे याद है कि युवी (युवराज सिंह) ने मुझे अपने कमरे में बुलाया था और डिनर के लिए बाहर ले गया था। उन्होंने मुझे समझाया कि जब आपको बाहर कर दिया जाता है तो कैसा महसूस होता है। उन्होंने मुझसे कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि आपके सामने इतने साल हैं। 
रोहित ने बताया- युवी ने मुझे समझाया 'अपने खेल और स्किल पर ध्यान दें और टीम में वापसी की कोशिश करें। ऐसा नहीं है कि आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे या विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।' कप्तान एमएस धोनी और चयनकर्ताओं ने 2011 विश्व कप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने की बजाय पीयूष चावला के रूप में एक अतिरिक्त रिस्ट स्पिनर को अपनी टीम में रखा था।
रोहित ने कहा- मैंने कड़ी मेहनत की और विश्व कप के तुरंत बाद मैंने वापसी की और तब से सबकुछ अच्छा रहा है। चूंकि यह मैं हूं, जो इस भावना से गुजर चुका हूं, कोई भी मुझे यह नहीं बता सकता कि तब कैसा महसूस होता है। मुझे विश्व कप में टीम से बाहर होने का सामना करना पड़ा था और मुझे पता है कि तब वास्तव में कैसा लगता है।
2019 वाले फेज में जाना चाहते हैं रोहित
रोहित ने कहा- मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को कैसे तनावमुक्त रखता हूं और बाहरी बातों को लेकर चिंता नहीं करता, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक। मैं बाहरी बातों पर कान बंद रखता हूं। मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था। तब मैं अच्छी मानसिक स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए वास्तव में अच्छी तैयारी की थी। रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतकों की मदद से 648 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
रोहित ने कहा- मैं अच्छी स्थिति में था, अच्छी मानसिकता में था। मैं उसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है। यह याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं क्या सही चीजें कर रहा था। मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उस विचार-प्रक्रिया पर दोबारा गौर करना चाहता हूं। कोई व्यक्ति अपनी सफलता या असफलता से रातों-रात नहीं बदल सकता। मुझे नहीं लगता कि एक परिणाम या एक चैंपियनशिप मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल सकती है। मैं पिछले 16 वर्षों में एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदला हूं और मुझे नहीं लगता कि उस मोर्चे पर कुछ भी बदलने की जरूरत है।
लक्ष्य हासिल करने पर रोहित का ध्यान
रोहित ने कहा- मेरा और मेरी टीम का ध्यान इस बात पर होगा कि मैं अगले दो महीनों में अपने लक्ष्य कैसे हासिल कर सकता हूं। कोई व्यक्ति एक या दो महीने की अवधि में नहीं बदल सकता।" रोहित ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पांच आईपीएल खिताब, भारत के कप्तान के रूप में एशिया कप (2018) जीते हैं और हाल ही में इस साल जून में टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंचाया था।
उन्होंने कहा- मैं संख्याओं में दृढ़ विश्वास नहीं रखता हूं। आपको खुश रहना चाहिए और आपके सामने जो समय है उसका आनंद लेना चाहिए और उस तरह के पल में जीने की कोशिश करनी चाहिए। मैं इस बारे में सोच रहा हूं कि मुझे किस चीज से खुशी मिलती है। मेरे लिए यह सब यादें बनाने और अपने साथियों के साथ अच्छे संबंध रखने के बारे में है। आपको जो भी मिले और जो भी आपके पास है उसमें खुश रहें।

रिलेटेड पोस्ट्स