रोहित शर्मा और हार्दिक के यो-यो टेस्ट के नतीजे आए

राहुल-बुमराह सहित ये खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की जमकर तैयारी कर रही है। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की शिविर बेंगलुरु में लगाई गई है। इसमें टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट में भाग लिया और 17.2 का स्कोर हासिल किया। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यो-यो टेस्ट के नतीजे को सार्वजनिक करने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें फटकार लगाई है। विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इसमें भाग लिया।
अब यह बात सामने आई है कि कप्तान रोहित और उप-कप्तान हार्दिक ने भी बिना किसी परेशानी के यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, उनका सटीक स्कोर सामने नहीं आया। घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "यो-यो  टेस्ट सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेज दी जाएगी।" यो-यो टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों का वर्तमान पासिंग स्कोर 16.5 है। यह भी याद रखना चाहिए कि यो-यो टेस्ट स्कोर किसी भी अन्य टेस्ट की तरह हर दिन अलग हो सकता है।
एशिया कप के लिए चुने गए क्रिकेटर जो वेस्टइंडीज में टी20 या आयरलैंड में टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने मुख्य रूप से शिविर के पहले दिन फिटनेस अभ्यास किया। यह छह दिनों तक चलने वाला है। भारतीय टीम 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन भी टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक चोट के कारण बाहर थे। राहुल का चयन तो हो गया है, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वह शिविर का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने यो-यो टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। टीम प्रबंधन और एनसीए कर्मचारी राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से काफी संतुष्ट हैं। हालांकि, वह एशिया कप के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एनसीए अधिकारियों ने पूरी तरह से छूट दे दी है, लेकिन उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
ये खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग
राहुल के अलावा आयरलैंड के डबलिन से टीम में शामिल होने वाले क्रिकेटरों के भी यो-यो टेस्ट देने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को शिविर में शामिल होने के बाद जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को अलग सेट में रखा जाएगा। सभी क्रिकेटरों की फिटनेस के साथ-साथ उनकी मेडिकल स्थिति की भी जांच की जाएगी। छह दिवसीय शिविर के दौरान लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर (फास्टिंग और पीपी), यूरिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी 12 और डी, क्रिएटिनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण आदि जैसे कई टेस्ट किए जाएंगे। प्रारंभिक फिटनेस और मेडिकल परीक्षणों के बाद क्रिकेटर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दो दिनों में अभ्यास मैच खेल सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स