श्रीलंकाई टीम पर चोट और कोरोना की मार

एशिया कप शुरू होने से पहले दो खिलाड़ी हुए संक्रमित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त को होगी। पाकिस्तान और श्रीलंका में मैचों के आयोजन होंगे। टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान और नौ श्रीलंका में होने हैं। एशिया कप शुरू होने से पांच दिन पहले श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसके चार क्रिकेटर चोट और कोरोना की चपेट में आने के चलते आगामी वनडे एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। 
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल हो गए हैं, जबकि कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दुष्मंथा चमीरा को हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान कंधे में चोट लगी है। टीम के अहम स्पिन ऑलराउंडर हसरंगा भी चोट से परेशान हैं। उन्हें यह चोट एलपीएल के फाइनल में लगी थी और वह टीम के एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। 
श्रीलंका 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं, बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि दोनों की जब कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी उन्हें टीम में वापस लिया जाएगा।
एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भारत समेत छह टीमें शामिल होंगी। नेपाल को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वह चार सितंबर को कैंडी में भारत से खेलने से पहले मुल्तान में प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। यह आयोजन एक वनडे प्रारूप में खेला जाएगा और भारत में 2023 आईसीसी विश्व कप से पहले एशियाई टीमों के लिए तैयारी करने का मौका प्रदान करेगा। श्रीलंका टूर्नामेंट में छह बार का गत चैंपियन है। वहीं, प्रतियोगिता में यह नेपाल की पहली उपस्थिति होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स