आज अजीत आगरकर करेंगे टीम इंडिया की घोषणा

हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं उप कप्तान
अभी विश्व कप के लिए टीम चुने जाने की सम्भावना कम
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
पाकिस्तान-श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान सोमवार (21 अगस्त) को हो जाएगा। टीम चुनने के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर पुरुष चयन समिति की नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे। इस बात की संभावना जताई जा रही है जसप्रीत बुमराह को नया उप कप्तान बनाया जाएगा।
हालिया मैचों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में टीम की कप्तानी की है। वह टी20 फॉर्मेट में भी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। चयन समिति की बैठक के लिए द्रविड़ शारीरिक रूप से दिल्ली में मौजूद रहेंगे। वहीं, कप्तान रोहित मुंबई से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो सकते हैं। बैठक में राष्ट्रीय चयनकर्ता शिवसुंदर दास भी वर्चुअली शामिल होंगे। वह इस समय भारतीय टीम के साथ आयरलैंड में हैं।
अगर द्रविड़ बैठक में शामिल होते हैं तो यह बीसीसीआई की परंपरा का उल्लंघन होगा, क्योंकि भारतीय कोच टीम के चयन के लिए होने वाली बैठक में शामिल नहीं होते हैं। रवि शास्त्री और अनिल कुंबले राष्ट्रीय कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चयन समिति की बैठकों का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मुख्य कोच राष्ट्रीय चयन पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन भारत में न तो कोच और न ही कप्तान को चयन समिति की बैठक में कोई वोट देने का अधिकार है। 
जहां तक विश्व कप के लिए टीम चुनने की बात है तो आईसीसी की समय सीमा पांच सितंबर है। फिलहाल चयनकर्ताओं द्वारा केवल एशिया कप के लिए टीम चुनने की संभावना है। खास बात यह है कि एशिया कप के लिए जो टीम चुनी जाएगी, उसके ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में भी हिस्सा लेंगे।
ऐसी संभावना है कि अगरकर बैठक के बाद मीडिया से भी बात कर सकते हैं। वह दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का एलान कर सकते हैं। फरवरी में चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद से बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के साथ कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि भारत के चयनकर्ता 15 या 17 सदस्यीय टीम चुनते हैं या नहीं। विश्व कप के विपरीत एशिया कप के नियम 17 सदस्यीय टीम की अनुमति देते हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है।
एशिया के लिए भारत की संभावित टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल/अक्षर पटेल।

 

रिलेटेड पोस्ट्स