भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराया
सीरीज अपने नाम की, बुमराह की शानदार गेंदबाजी
खेलपथ संवाद
डबलिन। भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 58 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। संजू सैमसन ने 40 और रिंकू सिंह ने 38 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में आयरलैंड ने एंड्रयू बालबर्नी के 72 रनों के दम पर खूब लड़ाई की, लेकिन मैच नहीं जीत सका। बालबर्नी के अलावा मार्क अडायर 23, कर्टिस कैंफर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। जायसवाल और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 29 रन जोड़े। जायसवाल 11 गेंद में 18 रन बनाकर एक बार फिर क्रैग यंग का शिकार बने। छोटी गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह बाउंड्री के पास कर्टिस कैंफर के हाथों लपके गए। पिछले मैच में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे तिलक वर्मा इस मैच में भी फेल रहे। तिलक को मैकार्थी ने जॉर्ज डॉकरेल के हाथों कैच कराया। 34 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संर्घष कर रही थी। इसके बाद ऋतुराज और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार ले गए।
संजू सैमसन 26 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। बेंजामिन व्हाइट की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए। इसके ऋतुराज गायकवाड़ भी 43 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। मैकार्थी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गायकवाड़ ने टेक्टर को कैच थमाया।
129 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारत की रन गति कम हो गई। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 143/4 था। रिंकू सिंह और शिवम दुबे क्रीज पर थे। इसके बाद रिंकू ने मैकार्थी के 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन बटोरे। अगले ओवर में तीन छक्के लगे और अंत में भारतीय टीम 185/5 का स्कोर बनाने में सफल रही। रिंकू सिंह आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मार्क अडायर का शिकार बने। रिंकू ने 21 गेंद में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे 16 गेंद में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के लिए मैकार्थी ने दो विकेट लिए। मार्क अडायर, क्रैग यंग और बेंजामिन व्हाइट को एक-एक विकेट मिला।