आज बुमराह की कप्तानी में सीरीज जीतने उतरेगा भारत

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला
डबलिन।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 11 महीने मैदान में शानदार वापसी से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (20 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी। पहला मैच बारिश की बाधा के बीच भारत ने डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत दो रन से जीता था। दूसरा मैच भी डबलिन के द विलेज (मालाहाइड) में खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर यह मैच जीतती है तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। 
भारतीय टीम बेहतर मौसम की भी उम्मीद करेगी जिससे उसके युवा बल्लेबाजों अपना कौशल दिखाने का पर्याप्त मौका मिल सके। पहले मैच में टीम इंडिया सिर्फ 6.5 ओवर ही खेल पाई थी। बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले मैच में सात विकेट पर 139 तक सीमित रखा था लेकिन उसके बाद भारतीय पारी में आई बारिश के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पिच पर उतरने का मौका नहीं मिला।
टीम इंडिया ने इससे पहले दो बार आयरलैंड को उसकी धरती पर सीरीज में हराया है। विराट कोहली के नेतृत्व में 2018 और 2022 में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। भारत अगर इस बार भी सीरीज जीतता है तो आयरलैंड में यह उसकी सीरीज जीत की हैट्रिक होगी। बुमराह की कप्तानी में पहली सीरीज जीत का मौका है। टी-20 प्रारूप के नियमित कप्तान हार्दिक की जगह उन्हें कमान सौंपी गई है।
भारतीय टीम में शामिल युवा बल्लेबाज शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें पिच पर बल्लेबाजी कौशल दिखाने का पर्याप्त समय मिल सकेगा। अलीगढ़ के रिंकू ने पिछले मैच में टीम इंडिया के लिए टी-20 में डेब्यू किया था। पहले मैच में अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी की ओर निहार रहे होंगे। इसी तरह पहले मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए तिलक वर्मा वेस्टइंडीज दौरे की सफलता को भुनाना चाहेंगे। भारतीय टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल शामिल नहीं हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। करियर में चोटों से परेशान रहे वॉशिंगटन सुंदर के पास भी उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव हो गया है।
लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज बुमराह ने पहले मैच में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपनी नौ गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट ले लिए थे। पहले मैच में बारिश के दखल के बाद इस मैच में भी टॉस की भूमिका अहम हो सकती है। पहले मैच के बाद भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि अगर हम फिर टॉस जीतते हैं तो यह टीम के अनुकुल ही रहेगा। बुमराह के लिए यह सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया कप और विश्वकप से पहले उन्हें लय में आने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है।
आयरलैंड के लिए स्टर्लिंग पर बड़ा जिम्मा
मेजबान आयरलैंड को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि भारतीय टीम को चुनौती दे सके। पाॅल स्टर्लिंग के अलावा एंड्रयू बालबर्नी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और जॉर्ज डॉकरेल को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी होगी। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। उसे अभी तक भारत के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान।

 

रिलेटेड पोस्ट्स