अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड

यूएई ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को पहली बार हराया
दुबई।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की क्रिकेट टीम ने शनिवार (19 अगस्त) को इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराने में सफलता हासिल की। यूएई ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम को सात विकेट से हरा दिया। 
दोनों टीमों के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 के इतिहास में यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले इसी सीरीज के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने 19 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, अब तक 1996 में एक वनडे में दोनों का आमना-सामना हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था। यह पहला अवसर है जब न्यूजीलैंड को किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ हार मिली है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बना। 
अब आईसीसी के सभी 12 पूर्णकालिक सदस्य एसोसिएट टीमों से हार चुके हैं। न्यूजीलैंड इस लिस्ट में शामिल होने से बचा हुआ था, लेकिन यूएई के खिलाफ हार से उसका नाम लिस्ट में दर्ज हो गया। टी20 में यूएई की यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। आईसीसी टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर है और यूएई 16वें स्थान पर काबिज है।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए। उसके लिए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 46 गेंद की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जेम्स नीशम और चैड बोवेस ने 21-21 रन बनाए।  यूएई के लिए अयान खान ने सबसे ज्यादा तीन और जवादुल्लाह ने दो विकेट लिए। अली नासीर, मोहम्मद फराजुद्दीन और जहूर खान को एक-एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स