टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम से पहला टी20 जीता
327 दिन बाद वापसी करने वाले बुमराह 'प्लेयर ऑफ द मैच'
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया के 6.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाते ही बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अम्पायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित किया।
इस मैच में भारत के लिए दो तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेला और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भले ही अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी पर भी सभी की नजरें थीं और उन्होंने भी दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों तेज गेंदबाज सर्जरी के बाद मैदान में वापसी कर रहे थे और दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 327 दिन बाद वापसी कर रहे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी और लोरन टकर को आउट कर आयरलैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल को पवेलियन भेजा। आयरलैंड की टीम पावरप्ले में चार विकेट खोकर महज 30 रन ही बना पाई। भारत के लिए वापसी कर रहे बुमराह और कृष्णा ने आयरलैंड को बैकफुट में ढकेल दिया था। बीच के ओवरों में रवि बिश्नोई ने कप्तान पॉल स्टलिंग और मार्क अडायर को आउट कर दिया।
31 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के टीम बहुत मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन मार्क अडायर और कर्टिस कैंफर ने 28 रन जोड़ टीम को थोड़ी बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अडायर 16 रन बनाकर बिश्नोई का शिकार बने।
59 रन पर आयरलैंड के छह विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैकार्थी ने कैंफर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने तेज गति से रन बनाए। अंत में अर्शदीप ने कैंफर को 39 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, मैकार्थी दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 33 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 139/7 तक पहुंचाया।
आखिरी ओवर में अर्शदीप ने 22 रन दिए
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में आखिरी ओवर किया और 22 रन लुटा दिए। मैकार्थी ने उनके खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया। अर्शदीप ने इस ओवर में एक नो गेंद और एक वाइड बॉल भी की इसी वजह से आयरलैंड की टीम 139 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही, जबकि 17वें ओवर में ही आयरलैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार किया था। 19वें ओवर के बाद आरयलैंड का स्कोर 117/7 था। इस मैच में भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला।
प्रसिद्ध ने पहले मैच में लिए दो विकेट
बुमराह ने मैच केपहले ही ओवर में दो विकेट लेकर आयरलैंड की शुरुआत खराब कर दी। सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि चोट के बाद वापसी करने वाले और पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए। प्रसिद्ध ने भी पहले ओवर में विकेट चटकाया। बावजूद इसके बैरी मैकार्थी के नाबाद 51 रन की बदौलत आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाए। बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 1 रन दिया। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
कैंफर-मैकार्थी ने 57 रन की साझेदारी की
आयरलैंड की मुश्किलें कम नहीं हुईं। डॉकरेल (1) और मार्क अडेयर (16) के आउट होने पर आयरलैंड का स्कोर छह विकेट पर 59 रन हो गया। यहां से कर्टिस कैंफर और बैरी मैकार्थी ने 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी करते हुए आयरलैंड का स्कोर 100 के पार करा दिया। अर्शदीप ने 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाने वाले कैंफर को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। मैकार्थी 33 गेंद में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
यशस्वी-ऋतुराज ने दी अच्छी शुरुआत
140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 38 गेंद में 46 रन की साझेदारी की, लेकिन क्रैग यंग ने अपने पहले ही ओवर में पहले 23 गेंद में 24 रन बनाने वाले यशस्वी को और अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (0) को आउट कर दिया। गायकवाड़ 16 गेंद में 19 रन बनाकर और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद थे, उस दौरान बारिश आने से खेल रोक दिया गया। आगे का खेल नहीं हो सका और भारत ने जीत हासिल की।