'बच्चों के खिलाफ खेलते हुए बच्चे अच्छे लगते हैं'
वेस्टइंडीज में भारत की हार पर गावस्कर का दिलचस्प बयान
युवाओं के लिए सीनियर स्तर पर चीजें अलग होती हैं: गावस्कर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरे पर मिला-जुला रहा। टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया किसी तरह वनडे में मेजबान टीम को 2-1 से हराने में कामयाब रही। टी20 सीरीज में भारत को जीत नहीं मिली। पहले दो मैच हारने के बाद उसने वापसी की और सीरीज को 2-2 पर पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी मुकाबले को जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया।
युवा खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम टी20 सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म दिखी। टी20 के नतीजों को देखने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक दिलचस्प बयान दिया। गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है तो दबाव और अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं। यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को भी कठिनाई होती है। हमने ऐसा कितनी बार देखा है जब अंडर-19 के खिलाड़ी सीनियर टीम में आगे नहीं बढ़ पाते हैं।'' टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। यशस्वी जायसवाल के अलावा तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को खेलने का मौका मिला।
गावस्कर ने कहा, "बच्चों के खिलाफ खेलते हुए बच्चे काफी अच्छे लगते हैं। जब वे सीनियर टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्हें अचानक पता चलता है कि जो चीज अंडर-19 स्तर पर केक के टुकड़े की तरह दिखती है, वह सीनियर स्तर पर अलग होती है।'' उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की हार भारतीय टीम के लिए निराशाजनक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कैरेबियाई खिलाड़ियों ने अपने इतिहास में दो बार टी20 विश्व कप जीता है।
गावस्कर ने कहा, ''वेस्टइंडीज से हार निराशाजनक नहीं होनी चाहिए। यह मत भूलिए कि उन्होंने दो बार आईसीसी टी20 विश्व कप जीता है और उनके खिलाड़ी आईपीएल में जिन विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हैं, उनके लिए मैच विजेता हैं। इसलिए वे शीर्ष पर हैं। अच्छी टी20 टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है। हालांकि, यह इस बात की चेतावनी हो सकती है कि भारत को अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए किन क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है।''