सूर्या और तिलक ने दिलाई भारत को धांसू जीत

करो या मरो वाले मैच में भारत की एकतरफा जीत
खेलपथ संवाद
गुयाना।
भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में दमदार वापसी की है। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 2-1 के स्कोर के साथ सीरीज अपने नाम करने से एक जीत दूर है। यह सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच भी अपने नाम करने होंगे।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। यह इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, भारत ने सिर्फ 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए और मैच आसानी से अपने नाम किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 और तिलक वर्मा ने 49 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और पॉवेल ने 40 रन बनाए। अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। शुरुआती दो ओवर में हार्दिक और अर्शदीप ने सिर्फ नौ रन दिए। इसके बाद किंग और मेयर्स ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हाथ खोले और पावरप्ले में इन दोनों ने मिलकर 38 रन बनाए। अगले ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन हो गया। मेयर्स और किंग ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। मेयर्स 20 गेंद में 25 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हुए। 
तीसरे नंबर पर आए जॉनसन चार्ल्स स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। उन्होंने एक छक्का और एक चौका जरूर लगाया, लेकिन लय में नहीं थे। 12 रन के स्कोर पर कुलदीप ने उन्हें आउट किया। शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, 12 गेंद में 20 रन बनाने के बाद वह कुलदीप के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। इसी ओवर में कुलदीप ने ब्रेंडन किंग को भी आउट किया और वेस्टइंडीज का स्कोर 106/4  हो गया। किंग ने 42 रन बनाए। यहां से वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। हेटमायर भी आठ गेंद में नौ रन बनाकर मुकेश कुमार के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए।
18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 131/5 था, लेकिन 19वें ओवर में अर्शदीप ने 17 रन लुटा दिए। रोवमन पॉवेल ने उनकी जमकर धुनाई की। मुकेश कुमार के 20वें ओवर में भी 11 रन बने और वेस्टइंडीज की टीम पांच विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रही। कप्तान पॉवेल 19 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। यह इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने टी20 में अपने 50 विकेट भी पूरे किए और सबसे कम गेंद और मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उनके अलावा अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना पहला टी20 मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक रन बनाकर पहले ही ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद आए सूर्यकुमार ने पहले ही ओवर की बची हुई दो गेंदों में 10 रन बना दिए। अगले तीन ओवरों में भी सूर्या ने तेजी से रन बनाए। हालांकि, पारी के पांचवें ओवर में शुभमन गिल अल्जारी जोशेफ का शिकार बने। गिल का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 11 गेंद में सिर्फ छह रन बनाए।
गिल के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पहली दो गेंदों में चौके लगाकर दबाव नहीं बनने दिया और सूर्या ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 17 रन बटोर लिए और पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 60/2 था। इसके बाद तिलक ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन सूर्यकुमार ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। उन्होंने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन के पार पहुंच चुका था। इसके साथ ही टीम इंडिया की जीत लगभग तय हो गई थी। हालांकि, सूर्यकुमार 44 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर मैच पलट दिया।
अंत में कप्तान हार्दिक ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 37 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हार्दिक ने 15 गेंद में 20 रन बनाए और छक्के के साथ मैच खत्म किया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोशेफ ने दो और ओबेड मैकॉय ने एक विकेट लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स