विश्व कप खेलने भारत आएगी बाबर आजम की टीम

पाकिस्तान सरकार ने दी इजाजत, खिलाड़ी खुश
खेलपथ संवाद
कराची।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत की यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी है। पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए। बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में करेगी।
पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहती है। इन्हीं चीजों को देखते हुए उसने अपनी टीम को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दी है। पाकिस्तानी टीम 2016 के बाद किसी टूर्नामेंट के लिए भारत आएगी। पिछली बार टी20 विश्व कप में उसने भाग लिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के खिलाफ बयान दिया। उसने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''पाकिस्तान का निर्णय भारत के अड़ियल रवैये के मुकाबले उसके रचनात्मक और जिम्मेदार दृष्टिकोण को दर्शाता है, क्योंकि भारत ने एशिया कप के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।'' हालांकि, सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था काफी खराब है और भारत सरकार ने इसी कारण एशिया कप के लिए क्रिकेट टीम को वहां नहीं भेजने का फैसला किया था।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ''पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है। हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।"
भारत-पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में बदलाव!
भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव तय हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुकाबला अब 15 अक्तूबर की जगह 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच, बंगाल क्रिकेट संघ ने आईसीसी और बीसीसीआई की परेशानी को बढ़ा दिया है। उसने 12 नवंबर को काली पूजा होने के कारण पाकिस्तान-इंग्लैंड के मैच की तारीख में बदलाव करने की मांग की है। 
अगर बीसीसीआई और आईसीसी को इस मैच की तारीख में एक और बदलाव करना पड़ा तो पाकिस्तान के शेड्यूल में यह तीसरा परिवर्तन होगा। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा पाकिस्तान-श्रीलंका (12 अक्तूबर) मैच की तारीख को भी बदला जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच अब 10 अक्तूबर को हैदराबाद में ही खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स