टी20 सीरीज में वापसी के लिए उतरेगी टीम इंडिया

खराब बल्लेबाजी के चलते हारे थे पहला मैच
खेलपथ संवाद
गुयाना।
भारतीय टीम रविवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलने उतरेगी तो उसे अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम पहला मैच गंवा बैठी थी। सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन (06), शुभमन गिल (03), सूर्यकुमार यादव (21), हार्दिक (19) और संजू सैमसन (12) ने पहले टी-20 मैच में निराश किया था, जिससे टीम इंडिया 150 के लक्ष्य को भी पार नहीं कर पाई थी।
इस मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादातर आईपीएल के सितारे शामिल हैं, लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। भारत को अगर दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज में वापसी करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा। भारत के लिए सूर्यकुमार का बड़ी पारी खेलना जरूरी है जिनका प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी खराब रहा था।
तिलक ने किया था प्रभावित
सीरीज के पहले टी-20 मैच में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा ने प्रभावित किया था बल्कि उनको छोड़ दिया जाए तो अन्य बल्लेबाज मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे। तिलक ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी और एक बार फिर से उन पर निगाहें रहेंगी।
यशस्वी को भी मिल सकता है मौका
अगले साल टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन अपने सभी विकल्प तलाशना चाह रहा है। ऐसे में प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल के अलावा अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।
चहल और अर्शदीप से आस
वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन उन्हें जैसे ही इस टी-20 सीरीज के पहले मैच में मौका मिला तो उन्होंने मेजबान टीम को शुरुआती झटके देकर दिखा दिया था कि वह पवेलियन में बैठने वाले गेंदबाज नहीं है। उन्होंने सीरीज के पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों को टीम के 30 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉवेल और हेटमायर को पवेलियन भेजकर मेजबानों को बड़े स्कोर पर जाने से रोका था। तेज गेंदबाजों आवेश खान और उमरान मलिक को भी आगे के मैचों में मौका मिल सकता है ताकि उन्हें भी यहां की पिचों पर खेलने का अनुभव मिल सके।
टी20 में मजबूत है विंडीज टीम
टेस्ट और वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद टी-20 में वेस्टइंडीज टीम मजबूत है क्योंकि उसके पास कई आक्रामक बल्लेबाज हैं। निकोलस पूरन, काइल मायर्स, शिमरोन हेटमायर, कप्तान रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड इनमें प्रमुख हैं जिनके बल्ले पर अंकुश लगाना मुश्किल काम है।
पूरन का पसंदीदा मैदान
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन को गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम काफी पसंद है। इस मैदान पर आखिरी दो मैचों में निकोलस पूरन ने 73 (वनडे) और 74* (टी20) का स्कोर दर्ज किया था। वहीं, भारतीय टीम इस मैदान पर पिछला टी20 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। हालांकि, तब टीम इंडिया में शामिल कोई भी खिलाड़ी मौजूदा टीम इंडिया में शामिल नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स/रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

रिलेटेड पोस्ट्स