भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं कंगारू कप्तान

चोटिल कलाई के साथ खेले थे ओवल टेस्ट
खेलपथ संवाद
सिडनी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस को लगी चोट गंभीर हो सकती है। कमिंस को यह चोट एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन लगी थी। कमिंस के बाएं हाथ की कलाई में चोट है और बल्लेबाजी में उन्हें परेशानी आ रही है। वनडे विश्व कप की शुरुआत में सिर्फ दो महीने का समय बचा है। ऐसे में कमिंस की चोट गंभीर होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी मुश्किल में फंस सकती है।
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उन्होंने पिछले दो महीने में कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज के पांच मुकाबले भी शामिल हैं। कमिंस ने इन छह में से तीन मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई और ड्रॉ कराने में सफल रहे, जबकि दो मैचों में उनकी टीम हार गई। 
दो महीने तक लगातार एक्शन में रहने के बाद कमिंस को आराम मिलना लाजिमी था। यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम करेंगे। हालांकि, चोट की वजह से कमिंस भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है।
एशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पहले दिन ही पैट कमिंस के बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। इसके बाद वह कलाई में पट्टी बांधकर पूरा मैच खेले। इस चोट से उनकी गेंदबाजी में कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से जुड़े दो सूत्रो ने स्थानीय अखबार को बताया कि मेडिकल टीम को अभी भी कमिंस की कलाई में फ्रैक्चर होने की आशंका है। ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में पड़ जाएगी, क्योंकि वनडे विश्व कप की शुरुआत में सिर्फ दो महीने बचे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह वनडे और टी20 टीम का एलान कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श को कप्तान बनाया जा सकता है। एरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद मार्श ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के नियमित कप्तान भी बन सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स